फरीदाबाद वायरल वीडियो (डिजाइन फोटो)
फरीदाबाद: हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) में पुलिसकर्मियों की पिटाई (Beating of Policemen) करने का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हुआ है। पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह (Sube Singh) ने पुलिसकर्मियों से हुई मारपीट की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) के मामले में केस दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार करके विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि इस घटना में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी स्विमिंग पूल में हुडदंग कर रहे युवकों को रोकने गए थे। वायरल हुए कथित वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मियों को युवकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वीडियो में दिख रहा है कि युवक पुलिसकर्मियों को थप्पड़ मारते हैं और बाद में उन्हें जूते से मारते हैं।
In #Haryana's #Faridabad, policemen were chased and hit with shoes after they asked some men to turn off the high volume DJ. Ramanand, Tushar and Vishal have been arrested by the local police. pic.twitter.com/aUgMUHc7tY — Hate Detector ? (@HateDetectors) April 4, 2024
जानकारी के अनुसार वारदात थाना खेड़ी पुल इलाके में 21-22 मार्च की रात की है। घटना के 12 दिन बाद अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों को इसका पता चला।युवक शराब के नशे में बताए जा रहे हैं। वीडियो में पुलिसकर्मी उनसे बचने के लिए कई बार पीछे हटते दिखते हैं, लेकिन युवक पुलिस पर हमला कर देते हैं।
(एजेंसी)