नवनीत राणा (डिजाइन फोटो)
अमरावती: अमरावती लोकसभा क्षेत्र (Amravati Lok Sabha constituency) से मौजूदा सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। क्योकि आज राणा के फर्जी जाति प्रमाणपत्र (Fake Caste Certificate) मामले का फैसला आने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक, राणा के जाति प्रमाण पत्र का परिणाम खुली अदालत में पढ़ा जाएगा और परिणाम वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस माहेश्वरी और जस्टिस संजय करोल की बेंच के सामने सुनवाई पूरी होने के बाद जज ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। राणा फर्जी जाति प्रमाणपत्र सत्यापन मामले में दोनों पक्षों की बहस 28 फरवरी को पूरी हो चुकी है।गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिन पहले ही रामटेक की रश्मि बर्वे का जाती प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।