Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • यूटिलिटी न्यूज़
  • फैक्ट चेक
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो

  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • होम
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

पीएम के प्रोत्साहन व यूपी सरकार के कार्यक्रमों से पदक जीत रहे खिलाड़ी

  • By अनिल सिंह
Updated On: Oct 13, 2023 | 04:27 PM
Follow Us
Close
Follow Us:
  • अमेठी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता-2023 के पुरस्कार वितरण में शामिल हुए मुख्यमंत्री
  • सीएम ने 700 करोड़ की 879 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास 
  • अमेठी वासियों ने सुना प्रधानमंत्री का विडियो संदेश 
  • सीएम बोले- यूपी में क्रिकेट विश्वकप से लेकर हो रहे अनेक बड़े आयोजन  
  • 1.11 लाख खिलाड़ियों के शामिल होने से अमेठी ने तोड़ दिया सारा रिकॉर्ड
  • सीएम ने कहा- सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता का नया कार्यक्रम आने वाला है

लखनऊ/अमेठी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारत की शक्ति व सामर्थ्य का प्रदर्शन चीन में हुआ है। प्रधानमंत्री जी के प्रोत्साहन स्वरूप यहां पहली बार भारतीय खिलाड़ियों ने सेंचुरी पार कर 107 मेडल (Medals) जीते। इसमें देश के लिए 25 फीसदी मेडल यूपी के खिलाड़ियों ने जीते।

यूपी की खिलाड़ी एथलेटिक्स में पहले चीन से पीछे चल रही थी, लेकिन अंतिम 30 सेकेंड में उसने पासा पलट दिया। जब उससे पूछा गया तो अंतिम समय में कैसे बाजी मारी तो उसने कहा कि प्रधानमंत्री जी का प्रोत्साहन- यूपी सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए किए जा रहे कार्यक्रम। डिप्टी एसपी की नौकरी प्राप्त करनी है, इसलिए गोल्ड मेडल आवश्यक था। स्वर्ण पदक पाने वाले खिलाड़ियों को राज्य की तरफ से तीन-तीन करोड़ व डिप्टी एसपी का पद अभी से तैयार बैठा है। जब कहेंगे तो नियुक्ति पत्र जारी कर देंगे। 

सीएम योगी शुक्रवार को अमेठी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता-2023 के पुरस्कार वितरण में शामिल हुए। उन्होंने यहां बटन दबाकर 700 करोड़ की 879 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। भव्य आयोजन के लिए सीएम ने सांसद स्मृति ईरानी और प्रतिभाग के लिए 1.11 लाख खिलाड़ियों को बधाई दी। सीएम ने कहा कि अमेठी संसदीय क्षेत्र में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता रोचक व प्रभावी रही है।  

 

अमेठी ने तोड़ दिया रिकॉर्ड
सीएम ने कहा कि ऐसे आयोजन आज से पहले सपना हुआ करते थे। प्रधानमंत्री जी ने खेलो इंडिया खेलो की बात कहकर देश के खिलाड़ियों व प्रत्येक युवाओं का फिट रहने के लिए आह्वान किया था। देश में खेलकूद प्रतियोगिताएं बढ़ती गईं। यही सिलसिला फिट इंडिया मूवेंट के माध्यम से बढ़ता गया। तीसरे संस्करण के रूप में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन यह नया अनुभव था। तीन-चार वर्षों से हर संसदीय क्षेत्र में गांव से लेकर न्याय पंचायत, स्कूल से लेकर कॉलेज स्तर समेत पूरे संसदीय क्षेत्र के खिलाड़ी को विभिन्न प्रतियोगिताओं से जुड़ने का अवसर मिलता है। पहले चरण में सैकड़ों, दूसरे संस्करण में हजारों व तीसरे संस्करण में 1.11 लाख खिलाड़ियों के प्रतिभाग से अमेठी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया।  

यही खिलाड़ी एक दिन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीतेंगे पदक
सीएम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय, विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वालों के लिए विज्ञापन निकालकर अब तक 500 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दे चुके हैं। नियुक्ति व प्रतिभा की कमी नहीं है। पीएम के नेतृत्व में भारत की प्रतिभा को वैश्विक मंच तक पहुंचाना है। यदि हम सब पूरी मजबूती से कार्य करेंगे तो कोई कारण नहीं कि आज हमारे गांव के प्रतिभागी स्कूल-कॉलेज से स्थान बना रहे हैं तो एक दिन अमेठी के भी खिलाड़ी एशियन-कॉमनवेल्थ, ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप में जाएंगे और स्थान प्राप्त कर जनपद-प्रदेश-देश का नाम बढ़ाएंगे। सुधा सिंह ने ओलंपिक में मेडल जीतकर प्रदेश व देश का गौरव बढ़ाया। 

 

2019 से पहले सिर्फ चुनाव के समय आते थे अमेठी के सांसद 
सीएम ने कहा कि अमेठी को 30 वर्षों से जान रहा हूं। 2019 से पहले सांसद के दर्शन नहीं होते थे। इससे पहले चुने सांसद सिर्फ चुनाव में दर्शन देने आते थे। आपने स्मृति ईरानी को सांसद चुना तो वह सप्ताह-दस दिन में कोई न कोई सौगात लेकर अमेठी आती हैं। अमेठी आज नए रूप में पहचान बना रहा है। कोई सोचता था कि अमेठी में भी मेडिकल कॉलेज होगा। इसका निर्माण हो रहा है। डबल इंजन की सरकार में अमेठी के विकास में कोई बाधा नहीं है। जो भी आवश्यकता पड़ेगी, उसे बढ़ाने के लिए हम कृत संकल्पित हैं। 

 

यहां सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता का नया कार्यक्रम आने वाला है
सीएम ने कहा कि सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर अभी नया कार्यक्रम आने वाला है। गांव-गांव में कलाकार व संस्कृतिकर्मी जुड़ा है। आपकी सांसद भी इस क्षेत्र की विशेषज्ञ हैं। सांस्कृतिक आयोजन यहां की सकारात्मकता को नई ऊंचाई देगा। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री जी ने वाराणसी में सांसद सांस्कृतिक आयोजन से जुड़कर मुख्य समारोह में अपना आशीर्वाद दिया। वहां गायन, वादन, नृत्य, नाट्य आदि विधाओं के साथ प्रतिभागियों ने आयोजन से जुड़कर लोक परंपरा, लोक संस्कृति,  लोकगायन, वादन को आगे बढ़ाया था। यह काफी बेहतरीन संवाद था। 

नई प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने की आवश्यकता है
सीएम ने कहा कि नई प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने की आवश्यकता है। शादी-विवाह में माताएं-बहनें लोकपरंपरा के अनुसार गायन करती हैं। पर्व-त्योहारों के समय भी गांवों में विभिन्न कार्यक्रम होते हैं। इन्हें आगे बढ़ाने से मंच मिलेगा तो डबल इंजन की सरकार सहभागी बनकर उसे प्रोत्साहन व सहयोग करेगी। आज के कार्यक्रम का संदेश है कि लोग खेलकूद के कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं। भारत सरकार की मदद से हर जनपद में स्पोटर्स सेंटर स्थापित करने के कार्यक्रम से जुड़ने से हमें लाभ होगा। अनेक कार्यक्रमों से जोड़कर युवाओं को प्लेटफॉर्म दे सकते हैं, जिससे वह प्रदेश-देश व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम बढ़ाने का कार्य कर सकते हैं। 

 

लखनऊ में क्रिकेट के विश्व कप के हो रहे आयोजन 
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मेरठ में मेजर ध्यानचंद के नाम पर पहला खेल विश्वविद्यालय स्थापित कर रही है। अंतरराष्ट्रीय मानक का यह विश्वविद्यालय यूपी की खेल प्रतिभाओं को बढ़ाने का मंच होगा। खेल के लिए मेरठ को ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) का केंद्र बनाया गया है। वर्तमान में क्रिकेट के विश्वकप का आयोजन भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम लखनऊ में चल रहा है। पीएम की प्रेरणा से यूपी में विभिन्न प्रकार के आयोजन नया मंच प्राप्त कर रहे हैं। 

 

अमेठी वासियों ने सुना पीएम का विडियो संदेश 
अमेठी वासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष/राज्यसभा सांसद पीटी ऊषा का विडियो संदेश भी सुना। सांसद स्मृति ईरानी ने मेरी माटी, मेरा देश के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ को मिट्टी व चावल से भरा अमृत कलश भेंट किया। 

 

इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान अमेठी की सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, विधान परिषद सदस्य व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह, अमेठी के प्रभारी व खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, उत्तर-पूर्व दिल्ली के सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी,  जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि,  विधायक सुरेश कुमार पासी, अशोक कोरी, विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ल, शैलेंद्र प्रताप सिंह आदि की मौजूदगी रही। 

सीएम ने दो दर्जन से अधिक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित 
सीएम योगी आदित्यनाथ व अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। दो दर्जन से अधिक बच्चे सीएम के हाथों पुरस्कार पाकर काफी प्रसन्नचित्त दिखे। सीएम ने विजेताओं से बातचीत भी की। 

  • कबड्डी- गौरीगंज विधानसभा के रमन सिंह व टीम को 2.21 लाख का चेक 
  • वालीबॉल- गौरीगंज के सौरभ सिंह व टीम को 2.21 लाख का चेक-ट्रॉफी
  • खो-खो-  अमेठी की मुस्कान व टीम को 2.21 लाख का चेक-ट्रॉफी
  • क्रिकेट में तिलोई के देवेश प्रताप सिंह व टीम को 2.21 लाख का चेक-ट्रॉफी
  • क्रिकेट-मैन ऑफ द सीरीज- अमेठी के नीरज शुक्ल को मोटरसाइकिल की चाबी व मेडल
  • ऊंची कूद- जगदीशपुर विधानसभा के रामानंद सिंह को एलईडी व ट्रॉफी 
  • लंबी कूद- तिलोई के सूरज कुमार को एलईडी व ट्रॉफी
  • 200 मीटर रेस- गौरीगंज के लवली तिवारी को एलईडी व ट्रॉफी 
  • 400 मीटर रेस- गौरीगंज के अंकित को एलईडी व ट्रॉफी 
  • 800 मीटर रेस- अमेठी के रामाशीष को एलईडी व ट्रॉफी
  • बैडमिंटनः अमेठी की अर्पिता को टैबलेट व मेडल 
  • शतरंजः अमेठी की कुमारी नंदिनी को टैबलेट व मेडल 
  • भाषण प्रतियोगिता में जगदीशपुर की आकांक्षा तिवारी को टैबलेट 
  • रंगोली में जगदीशपुर की प्रेरणा शर्मा को टैबलेट व मेडल 
  • ऊंची कूद- गौरीगंज की सुनीता को टैबलेट व मेडल
  • लंबीकूद- गौरीगंज की विद्या यादव को टैबलेट व मेडल
  • 200 मीटर रेस- अमेठी की प्राची वर्मा को टैबलेट व मेडल 
  • 400 मीटर रेस- गौरीगंज की रोशनी को टैबलेट व मेडल
  • 800 मीटर रेस- गौरीगंज की मोनिका को टैबलेट व मेडल
  • बैडमिंटन में जगदीशपुर के आकाश को टैबलेट व मेडल
  • शतरंज (विद्यालयीय प्रतियोगिता) में तिलोई विस के मनीष कुमार को टैबलेट व मेडल
  • रंगोली में तिलोई के आकाश तिवारी को टैबलेट व मेडल 
  • भाषण में जगदीशपुर के शशांक को टैबलेट व मेडल 
  • ऊंची कूद में अमेठी के सुधांशु को टैबलेट व मेडल 
  • लंबी कूद में गौरीगंज के अरुण को टैबलेट व मेडल
  • शतरंज में गौरीगंज के हिमांश कुमार बर्नवाल को टैबलेट व मेडल 
  • रंगोली में अमेठी की सताक्षी पांडेय को टैबलेट व मेडल 
  • भाषण में अमेठी की मुस्कान सोनी को टैबलेट व मेडल

Medals in asian games 2023 is result of programs under up government

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Oct 13, 2023 | 04:27 PM

Topics:  

  • programs

सम्बंधित ख़बरें

1

परीक्षा पे चर्चा 2026 में शामिल होने की आखिरी तारीख, रिकॉर्ड तोड़ चुके रजिस्ट्रेशन!

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy Terms & Conditions Author
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2025 All rights reserved.