महाराष्ट्र: आषाढ़ी एकादशी महाराष्ट्र की जनता के लिए बेहद पावन पर्व है। इस आषाढ़ी एकादशी को पुरे महाराष्ट्र में धार्मिक माहौल बना रहता है। बड़े पैमाने पर महाराष्ट्र के कोने कोने से लोग भगवान विट्ठल के दर्शन करने के लिए पंढरपुर जाते है। ऐसे में आज हम महाराष्ट्र के इन द्धालुओं के लिए के एक बहुत अच्छी खबर लाए है।
दरअसल द्धालुओं की सुविधा के लिए महाराष्ट्र के बीड जिले से आषाढ़ी वारी के लिए अतिरक्त 180 बसों का इंतजाम किया है। ऐसे में बसों के अतिरिक्त फेरे राज्य परिवहन निगम के विशेष इंतजाम से अतिरिक्त चक्करों से कम होगा ट्रैफिक का दबाव, जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पंढरपुर जाने की संभावना। इसलिए उनकी सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है।
गौरतलब हो कि वारकरियों के लिए ये ट्रेनें तीन जगहों नागपुर, अमरावती और खामगांव से चलेंगी। चूंकि इन तीन विशेष ट्रेनों को विदर्भ के अधिकांश जिलों में स्टेशन दिया गया है, इसलिए तीर्थयात्रियों की पंढरपुर की यात्रा आसान हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर वारकरियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की थी, जो अब जा कर पूरी भी हुई है।