कौशांबी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में जैसे-जैसे मतदान (Voting) की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियों (Political Parties) के उम्मीदवार और समर्थक अपनी-अपनी जीत के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही एक अनुष्ठान चायल तहसील के भगवानपुर गांव में 200 साल पुराने भगवान शिव मंदिर (Lord Shiva Temple) में पुजारी बृजेन्द्र नारायण मिश्रा (Brijendra Narayan Mishra) कर रहे है। उन्होंने 2014 में मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की प्रतिमा स्थापित की थी। जिसमे आज भी बीजेपी (BJP) विजय अनुष्ठान जारी है। पुजारी बृजेन्द्र नारायण मिश्रा ने कहा कि वह संकल्पित है कि अनुष्ठान की पूर्णाहुति मंदिर परिसर में आकर स्वयं पीएम मोदी (PM Modi) करेंगे।
चायल तहसील के एक गांव भगवानपुर में एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक बृजेन्द्र नारायण मिश्रा ने अपने घर के आंगन में स्थापित प्राचीन शिव मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति साल 2014 में स्थापित कर आराधना का सिलसिला शुरू किया था। जिसका नाम नमो-नमो शिव मंदिर रख दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक बृजेन्द्र मिश्रा ने मंदिर में नरेंद्र मोदी की मूर्ति स्थापित करते हुए उन्हें विकास के भगवान का दर्जा दिया है।
बृजेन्द्र मिश्रा ने कहा कि उन्होंने उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमा भगवान शिव के शिवालय में गर्भगृह में स्थापित कर उनकी लोक कल्याण की भावना को ध्यान में रख शिव आराधना का काम शुरू किया, ताकि पीएम मोदी बिना किसी रूकावट के भगवान शिव से नित ने ऊर्जा को हासिल करते रहे और जन-कल्याण के कामों में कोई विघ्न बाधा उत्पन्न न हो।
इस दौरान बृजेन्द्र मिश्रा ने पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय का जाप भी मंदिर परिसर में आज भी कर रहे है। जो आज भी अनवरत सुबह और शाम के समय होता है। पुजारीमिश्रा का विश्वास है कि उनके अनुष्ठान के चलते साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करेंगे।
त्रेता युग में अपने आराध्य भगवान राम के चरण कमल के स्पर्श की अभिलाषा में शबरी ने दिन-रात अपने आंखे बिछा रखी थी। ठीक वैसे ही पीएम मोदी का प्रशंसक बृजेन्द्र मिश्रा 2014 से आज भी इंतजार में पलकें बिछाए बैठे है। बृजेन्द्र मिश्रा का संकल्प है कि पीएम मोदी के मंदिर प्रांगण में खुद आकर अपने हाथों से लोक-कल्याणकारी यज्ञ अनुष्ठान को पूर्ण आहुति प्रदान करें। उम्मीद है उनकी निष्ठा और पूजा से प्रसन्न होकर उनके आराध्य शिव भक्त पीएम मोदी एक न एक दिन आकर उनकी तपस्या को सार्थक जरुर करेंगे।