मुंबई: बिहार के बेगुसराय में कार सवार शराब तस्करों ने एक एसआई को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार की देर रात बेगूसराय जिले के नावकोठी थाने में प्रतिनियुक्त इंस्पेक्टर खमास चौधरी की शराब तस्करों ने कुचल कर हत्या कर दी।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने बताया कि नावकोठी थानाध्यक्ष को मंगलवार की रात सूचना मिली थी कि एक शराब तस्कर अल्टो कार में शराब लेकर छतौना बूढ़ी गंडक नदी पुल से गुजरने वाला है। सूचना पर कार्रवाई के लिए नावकोठी थाना में प्रतिनियुक्त दारोगा खामस चौधरी को अन्य तीन होम गार्ड के जवान को वहां पर भेजा गया था।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक रात करीब 12:30 बजे छतौना बूढ़ी गंडक नदी पुल के पास ऑल्टो कार को रोकने के लिए एसआई चौधरी अन्य तीन होमगार्ड के जवान छतौना बूढी गंडक नदी पुल पर अपने गश्ती गाड़ी को लगाकर सड़क पर खड़े थे। पुलिस की गाड़ी देख ऑल्टो कार चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और खामस चौधरी को जोरदार टक्कर मारते हुए गाडी लेकर भाग गया। सिर पर पत्थर लगने से एसआई चौधरी वहीं गिर पड़े और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक अन्य होम गार्ड जवान भी घायल हो गया है जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के तुरंत बाद डीएसपी बखरी और नावकोठी थाना प्रभारी को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। एसपी ने बताया कि अपने कर्तव्य पालन के दौरान दरोगा खामस चौधरी बलिदानी हो गए।
खबरों के मुताबिक, बेगूसराय पुलिस की कई टीमें इन शराब तस्करों का पता लगाने के लिए छापेमारी कर रही हैं। पुलिस इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल सर्विलांस की भी मदद ले रही है, लेकिन अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। सूत्रों की मानें तो जिस गाड़ी से वारदात को अंजाम दिया गया, उसके मालिक की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया गया है, लेकिन गाड़ी अब तक बरामद नहीं हो सकी है।