मुंबई: मुंबई (Mumbai) के दहिसर (Dahisar) पूर्व में जरीमरी गार्डन के किनारे फुटपाथ की खुदाई के दौरान गैस के पाइप लाइन (Gas pipeline) फटने (Burst) की घटना सामने आते ही पूरे इलाक़े में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। दअरसल मामला शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे के दरमियान का है। जहा फुटपाथ को खोदकर नए नया फुटपाथ बनाने के लिए जेसीबी से जमीन की खुदाई की जा रही थी।