
बिहार: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के मंगल तालाब के पास एक रिफाइंड ऑयल (Refined Oil Storage Godown Fire) के गोदाम में आज सुबह भीषण आग लग गई। इस आग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस आग की चपेट में बगल का एक गोदाम भी आ गया। भीषण आग में पूरा रिफाइंड ऑयल और ट्रांसपोर्ट गोदाम पूरा जलकर खाक हो गया। इस आग की सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची है।
#WATCH | Fire breaks out at refined oil storage godown in Bihar’s Patna; Operation to douse the fire is underway pic.twitter.com/TI4km8JpWg — ANI (@ANI) April 18, 2023
स्थानीय लोगों की ने इस बात की जानकारी थाने में दी। इस बात की सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची है। रिफाइंड गोदाम और ट्रांसपोर्ट गोदाम में आग की लपटों पर काबू पाने कोशिश जारी है। मालूम हो कि, जिस गोदाम में आग लगी, वो एक ट्रांसपोर्ट कंपनी की इमारत में है। यहां रिफाइंड तेल के अलावा और भी कई सामान रखे हुए हैं। इस भीषण आग में भारी नुकसान होने की आशंका है।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
इस मामले को लेकर चौक थाना प्रभारी गौरीशंकर गुप्त ने बताया कि, रिफाइंड ऑयल के गोदाम में लगी आग का अभी तक कारण पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता किसी तरह आग पर काबू पाना है। जानकारी के मुताबिक,यह रिफाइंड गोदाम राजू कुमार का था, जो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया।






