छत्रपति संभाजीनगर: शहर के सातारा थाना क्षेत्र के जालान नगर में दीपावली के दौरान बंद घर में प्रवेश कर 22 लाख रुपए (Rs 22 lakh) की सेंधमारी (Robbery) करने वाले शातिर अपराधी (Robber) को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) पुलिस ने 48 घंटे (Hours) के भीतर गिरफ्तार (Arrest) किया। पकडे गए आरोपी की पहचान 27 वर्षीय सूर्यकांत उर्फ सनी जाधव निवासी राजनगर मुकुंदवाड़ी के रुप में की गई है। इस शातिर अपराधी पर शहर सहित जालना के पुलिस थानों में कई मामले दर्ज है।
क्राईम ब्रांच के पीआई संदिप गुरमे ने बताया कि शहर के सातारा थाना क्षेत्र के जालान नगर में स्थित गुलशन अपार्टमेंट निवासी मोहम्मद आसिम मोहम्मद सईद दीपावली की छुट्टियों में परिवार के साथ बाहर गांव गए थे। घर छोड़ने से पूर्व उन्होंने अलमारी में व्यवसाय के 22 लाख रुपए कैश लाकर रखे थे। उसके बाद वे ताला लगाकर बाहर गांव चला गए। इसी दरमियान उनके घर में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने 22 लाख रुपए व सोने के आभूषण की चोरी की थी। इस घटना को लेकर मोहम्मद आसिम ने दी शिकायत पर सातारा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी।
इसी दरमियान शहर पुलिस आयुक्तालय के क्राईम ब्रांच पुलिस ने इस घटना की समानांतर जांच शुरु की थी। जांच में क्राइम ब्रांच के पीएसआई संदिप सोलंके को गुप्त सूचना मिली कि मोहम्मद आसिम के घर शातिर अपराधी सूर्यकांत उर्फ सनी जाधव निवासी राजनगर मुकुंदवाडी ने सेंधमारी की। इसी जानकारी पर पीएसआई सोलंके व उनकी टीम ने सूर्यकांत को ढूंढ निकाला। पुलिस ने उसके साथ सख्ती बरतते ही उसने जालान नगर निवासी मोहम्मद आसिम के घर चोरी की बात कबूली। पीआई गुरमे ने बताया कि शातिर अपराधी सूर्यकांत उर्फ सनी जाधव निवासी राजनगर मुकुंदवाडी ने घर में सेंधमारी करने के बाद वहां मिली रकम से एक महंगा मोबाईल भी खरीदा था।
पुलिस ने खरीदा हुआ मोबाइल सहित करीब 21 लाख 70 हजार रुपए का माल जब्त किया। उसे आगे की कार्रवाई के लिए सातारा पुलिस के हवाले किया गया है। सूर्यकांत उर्फ सनी पर कई मामले दर्ज है। पीआई गुरमे ने बताया कि सूर्यकांत उर्फ सनी जाधव निवासी राजनगर मुकुंदवाडी पर शहर के उस्मानपुरा, जिंसी सिटी चौक, सातारा, जवाहर नगर, क्रांति चौक में चोरी व लूटपाट के कई मामले दर्ज है। यह कार्रवाई शहर के सीपी मनोज लोहिया, डीसीपी अपर्णा गिते, एसीपी क्राईम ब्रांच धनंजय पाटिल के मार्गदर्शन में तथा क्राईम ब्रांच के पीआई संदिप गुरमे के नेतृत्व में पीएसआई संदिप सोलंके, हेड कांस्टेबल संजय मुले, प्रकाश गायकवाड, विजय निकम, अमोल शिंदे, सुनील बेलकर, नितिन देशमुख, शाम आढे ने पूरी की।