नई दिल्ली: वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत काफी शानदार रही है। इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक अपने सारे मुकाबले जीते हैं। इसी के साथ पॉइंट्स टेबल में भी भारत शीर्ष पर काबिज है। भारत का प्रदर्शन देख हर कोई टीम की तारीफ कर रहा है, खासकर विराट कोहली का फॉर्म अब तक बेहद ही शानदार रहा है। ऐसे में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ की है।
अख्तर ने कोहली की तारीफ में कहा कि, ‘वह ऐसा खिलाड़ी है जो दबाव में और भी ज़्यादा मजबूत होता जाता है। दबाव उसके लिए अवसर लाता है, जोकि विराट को शतक बनाने और मैच जिताने वाली पारी खेलना का मौका देता है। जिसकी वजह से उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स भी बढ़ते हैं और क्यों नहीं! यह आदमी इसका हकदार है।’
अख्तर ने आगे कहा, ‘शुभमन गिल न्यूजीलैंड टीम के लिए काफी हैं। अगर रोहित शर्मा लापरवाही से आउट नहीं हुए होते तो वह भी काफी होते। अगर केएल राहुल तीसरे या चौथे नंबर पर जाते हैं तो भी वह काफी हैं। भारत की बैटिंग लाइनअप बहुत लंबी है। सूर्यकुमार भी ऐसा करते अगर वह आउट नहीं हुए होते। शमी ने बड़ी भी भूमिका निभाई।’
इसके अलावा अख्तर ने बड़ी भविष्यवाणी भी की है। उन्होंने कहा कि, ‘भारत के पास शानदार गेंदबाजी अटैक के साथ दमदार बल्लेबाजी लाइनअप है। ऐसे में मुझे ऐसा कोई रास्ता नहीं दिखता कि भारत विश्व कप न जीते।’
बता दें कि, विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा था। हालांकि, वह अपने 49वें वनडे शतक से चूक गए थे, क्योंकि छक्का लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे थे। भारत ने इस मुकाबले में चार विकेट से जीत दर्ज की थी। 3