शुभमन गिल (Image- Social Media)
Team India announced for Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कई बड़े सरप्राइज की उम्मीद की जा रही थी, सेलेक्टर्स ने वाकई में कई सारे सरप्राइज दिए हैं। एशिया कप में श्रेयस अय्यर नहीं होंगे। वहीं, शुभमन गिल के आने से बैटिंग कॉम्बिनेशन में भी उथल-पुथल मचना तय है।
दरअसल शुभमन गिल पिछले एक साल से ज्यादा समय से कोई भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेले थे। अब ना केवल उनकी टी20 टीम में वापसी हुई है, बल्कि उनको टीम का ‘वाइस कैप्टन’ भी बना दिया गया है। इसको लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुद बताया कि कैसे और क्यों कप्तान गिल की वापसी करवाई गई।
एशिया कप 2025 के लिए शुभमन गिल को टीम में शामिल किए जाने पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि पिछली बार जब उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20 खेला था, टी20 विश्व कप के बाद, जब हम श्रीलंका गए थे। उन्होंने बताया कि उस समय मैं कप्तान था और वो उप-कप्तान थे।
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि यहीं से हमने टी20 विश्व कप के लिए एक नया चरण शुरू किया। उसके बाद, वो सभी टेस्ट सीरीज़ में व्यस्त हो गए और उन्हें टी20 खेलने का मौका नहीं मिला क्योंकि वो टेस्ट क्रिकेट खेलने में व्यस्त थे। उन्होंने कहा कि इसलिए, वह टीम में हैं और हम उन्हें पाकर खुश हैं।
शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए कुल 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने कुल 578 रन बनाए हैं। उनका औसत करीब 30.42 का रहा है और उन्होंने टी20I में अब तक 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट लगभग 139.28 है। उनकी सबसे बेहतरीन पारी 126 रन नाबाद रही, जो उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली थी और ये भारत की तरफ से टी20 में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी भी है।
यह भी पढ़ें- किसे नहीं पसंद है श्रेयस अय्यर का चेहरा? बल्ले से कहर बरसाने के बावजूद दरकिनार, BCCI पर उठे सवाल
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
रिजर्व खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा