विनेश फोगाट (सौजन्य-एक्स)
नई दिल्ली: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर सोशल मीडिया के जरिए महिला पहलवान की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए है। विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर उन महिला पहलवानों की सुरक्षा को हटाने का आरोप लगाया है जो बृजभूषण के खिलाफ गवाही देने जाने वाली है। जिसकी जवाब में दिल्ली पुलिस ने इसका खंडन किया है और सोशल मीडिया पर मामले की जानकारी दी है।
शीर्ष भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ने उन महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस ले ली है जो दिल्ली की एक अदालत में पूर्व डब्ल्यूएफआई (भारतीय कुश्ती महासंघ) प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गवाही देने वाली हैं।
विनेश और उनकी चचेरी बहन संगीता फोगाट सहित कई अन्य पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। संगीता ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया की पत्नी हैं। दिल्ली पुलिस ने मामले में भारतीय जनता पार्टी के इस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपपत्र दायर किया था। मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को है।
विनेश ने दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय महिला आयोग को टैग करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दिल्ली पुलिस ने उन महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस ले ली है जो अदालत में बृज भूषण के खिलाफ गवाही देने जा रही हैं।”
जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के ख़िलाफ़ कोर्ट में गवाहियाँ होने वाली हैं, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है @DelhiPolice @DCWDelhi @NCWIndia
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 22, 2024
यह भी पढ़ें- लुसाने डायमंड लीग में चमके नीरज चोपड़ा, पेरिस ओलंपिक के बाद लगातार दूसरा रजत पदक किया हासिल
विनेश के इस ट्वीट के बाद दिल्ली पुलिस तुरंत एक्शन में आयी और विनेश के पोस्ट पर उन्होंने इस बात की पुष्टि की यह सिर्फ एक गलतफहमी है।
पहलवानों को दी गई सुरक्षा वापस नहीं ली गई है; यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में हरियाणा पुलिस से यह जिम्मेदारी संभालने का अनुरोध किया जाए, क्योंकि सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति आमतौर पर वहीं रहते हैं।
The security provided to the wrestlers hasn't been withdrawn; it was decided to request Haryana Police to takeover the responsibility in future, since the protectees normally reside there.
— DCP New Delhi (@DCPNewDelhi) August 22, 2024
यह भी पढ़ें- आदिवासी पहलवान साईनाथ ने वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में जीता कांस्य
दिल्ली पुलिस के नियुक्त पीएसओ से इस निर्णय को समझने में गलती हुई जिससे उन्हें आज रिपोर्ट करने में देरी हो गई। स्थिति को सुधार लिया गया है। सुरक्षा कवर अब भी जारी है।
The assigned Delhi Police PSOs misunderstood this decision and got delayed in reporting today. The situation has been rectified. Security cover continues.
— DCP New Delhi (@DCPNewDelhi) August 22, 2024
विनेश पेरिस ओलंपिक फाइनल में पहुंची थीं लेकिन स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले अधिक वजन के कारण उन्हें खेलों से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।