टॉम क्रूज (सौजन्यः सोशल मीडिया)
लॉस एंजिलिस: पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन समारोह 11 अगस्त को होने वाला है। ओलंपिका का क्लोजिंग सेरेमनी देखने लायक होगा। इस समारोह में कई दिग्गज शामिल होने वाले हैं। जिसमें हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज भी शामिल हो सकते हैं। वह ओलंपिक के क्लोजिंग सेरेमनी में आकर इस समारोह में चार-चांद लगा देंगे। वहीं इस समापन समाहोर के दौरान ही पेरिस 2024 से लॉस एंजिलिस 2028 खेल के मेजबान शहर को ओलंपिक ध्वज सौंपा जाएगा।
मिशन इम्पॉसिबल सीरीज, टॉप गन और ऐज ऑफ टुमॉरो जैसी बेहद सफल फिल्मों में काम करने वाले एक्शन हीरो टॉम क्रूज के समापन समारोह में एक स्टंट करने की उम्मीद है जब ओलंपिक ध्वज 2028 ओलंपिक के मेजबान शहर लॉस एंजिलिस को सौंपा जाएगा। ‘डेडलाइन’ प्रकाशन ने विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।
‘डेडलाइन’ ने सूत्रों के हवाले से कहा, ‘‘आप हॉलीवुड प्रोडक्शन की बड़ी भूमिका होने की उम्मीद कर सकते हैं।” कार्यक्रम की जानकारी को गोपनीय रखा गया है लेकिन इस दौरान पेरिस की मेयर ऐनी हिडाल्गो ओलंपिक ध्वज को लॉस एंजिलिस की मेयर केरेन बास को सौंपेंगी।
हॉलीवुड वेबसाइट ‘टीएमजेड’ ने समापन समारोह में क्रूज के हिस्सा लेने की जानकारी सबसे पहले दी थी। वेबसाइट ने दावा किया था कि अपने एक्शन के लिए पहचाना जाने वाला यह अभिनेता ओलंपिक के लिए ‘बेजोड़ स्टंट’ की योजना बना रहा है।
ओलंपिक 2028 का आयोजन लॉस एंजिलिस में 14 से 30 जुलाई तक किया जाएगा। यह शहर इससे पहले 1932 और 1984 में भी ओलंपिक की मेजबानी कर चुका है।
जानकारी के लिए बता दें कि पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह काफी शानदार हुआ था। जहां करोड़ों लोगों ने भाग लिया था। रिपोर्ट्स की माने तो इस समारोह में लगभग 29 मिलियन लोगों ने हिस्सा लिया था। यह टोक्यो ओलंपिक से 60 प्रतिशत से ज्यादा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)