File Photo
-विनय कुमार
एशिया कप (Asia Cup 2022) में आज सीज़न का तीसरा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच होगा। यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की खास बात यह है कि आज टॉस बड़ी भूमिका अदा करेगा।
गौरतलब है कि इस सीजन के पहले ही मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने श्रीलंका को बुरी तरह हराया। आज का मैच जीतकर कप्तान मोहम्मद नबी अपनी टीम अफगानिस्तान को सुपर-4 में एंट्री दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वहीं, बांग्लादेश का इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला हुआ।
अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान नबी, बल्लेबाज गुरबाज, गेंदबाज फजलहक फारुख, राशिद खान जानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। आज के मैच में बांग्लादेश की तुलना में अफगानिस्तान का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा है। हालांकि, क्रिकेट संभावनाओं का खेल है, कुछ भी हो सकता है। लेकिन , क्रिक्रेटपंडितों का मानना है कि आज के मैच में टॉस बड़ी भूमिका अदा करेगी।
यदि आज अफगानिस्तान बांग्लादेश को हरा देती है, तो वह Super-4 में एंट्री कर लेगी। सुपर-4 के मैच 3 सितंबर से खेले जाएंगे। आज बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी अपनी टीम के साथ शाम 7.30 बजे आमने-सामने होंगे। शारजाह में रेट के लिए टॉस बड़ा महत्वपूर्ण होगा। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बोलिंग का निर्णय ले सकते हैं। 16 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम का मैदान कुछ छोटा है, इसलिए बैटिंग के लिए बढ़िया है। यहां टारगेट चेज़ करने वाली टीम के जीतने की संभावना ज्यादा है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी बल्लेबाजी करने वाली टीम को 200 से ज्यादा का लक्ष्य देना होगा।
नजीबुल्लाह ज़दरान (Najibullah Zadran), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई (Hazratullah Zazai), इब्राहिम ज़दरान (Ibrahim Zadran), उस्मान गनी (Usman Gani), रहमानुल्ला गुरबाज़ (Rehmanullah Gurbaz), मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi), राशिद खान (Rashid Khan), मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman), नवीन-उल-हक (Nawin Ul Haq), नूर अहमद (Noor Ahmed), करीम जनात (Karim Janat)।
मोहम्मद नईम (Mohammad Naeem), सब्बीर रहमान (Sabbir Rehman), अनामुल हक (Anamul Haque), महमुदुल्लाह (Mehmudullah), शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan), मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim), मेहदी हसन (Mehdi Hasan), मोसादेक हुसैन (Mosaddek Husaain), मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur), तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed), एबादोट हुसैन (Ebadot Hussain)।