PIC: Sri Lanka Cricket/Twitter
नई दिल्ली: एशिया कप (Asia Cup 2022) के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान (SL vs PAK) को हरा दिया और टूर्नामेंट के इस ख़िताब को छठी बार अपने नाम किया है। इस जीत के बाद ही श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम (SL Players Dance Video) में जमकर डांस किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेज़ी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
श्रीलंका क्रिकेट ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है। जिसमें टीम के खिलाड़ी ड्रेसिंग में जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। श्रीलंका ने वीडियो के लिए कैप्शन लिखा, Now, that’s how champions celebrate!
Now, that's how champions celebrate! 🎉https://t.co/ruP7lLtgnH! ➡️Send us your celebration video by using the hashtag #RoaringForGlory ! pic.twitter.com/LpijSdLaAq — Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 11, 2022
गौरतलब है कि, श्रीलंका की एशिया कप में शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी। अपने पहले मैच में श्रीलंका अफगानिस्तान से हार गया था। हालांकि, टीम ने शानदार वापसी की और उसके बाद पाकिस्तान को सुपर फोर मैच में 5 विकेट से हराया था। श्रीलंका ने सुपर में भारत और अफगानिस्तान को भी हराया था। उसके बाद फाइनल में भी श्रीलंका ने पाक को 23 रनों से मात दी।
श्रीलंका के लिए यह जीत इसलिए भी काफी शानदार है, क्योंकि टीम ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। ऐसे में एक बड़े टूर्नामेंट में जीत दर्ज करना श्रीलंका की टीम का मोबल बढ़एगा। उसके अलावा यह जीत श्रीलंका के आवाम के लिए भी काफी खास है। श्रीलंका में भी टीम की जीत का शानदार जश्न मनाया गया।
Celebration in Sri Lanka after winning the Asia Cup. pic.twitter.com/6EOTE0wmN0 — Johns. (@CricCrazyJohns) September 11, 2022
मैच के बारे में बात करें तो, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 170 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम महज 147 रनों पर ही ढेर हो गई और श्रीलंका ने यह मुकाबला 23 रन से जीत लिया। इस मुकाबला में पाकिस्तान की टीम ने बैटिंग में भी गलती की और बॉलिंग में भी, जिसका नतीजा ये निकला कि टीम फाइनल में हार गई। श्रीलंका की तरफ से भानुका राजापक्षा ने 45 गेंदों में बेहतरीन 71 रनों का योगदान दिया। जबकि पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सबसे अधिक 55 रन बनाए थे।