File Photo
नई दिल्ली: एशिया कप (Asia Cup 2022) में अपने आखिरी मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान (IND vs AFG) को करारी शिकस्त दी थी। यह मुकाबला भारतीय फैंस के लिए काफी शानदार रहा था, क्योंकि इस मैच में काफी समय से ख़राब फॉर्म से गुजर रहे भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जबरदस्त शतक जड़ा था। काफी समय बाद विराट कोहली अपने लय में नज़र आए थे। जिसे देखकर हर कोई काफी खुश हुआ था। ऐसे में विराट कोहली की भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने तारीफ की है।
सौरव गांगुली ने ‘यू-ट्यूब’ पर ‘रणवीर शो’ में विराट कोहली के बारे में कहा, ‘विराट कोहली एक खिलाड़ी के रूप में मुझसे ज़्यादा कौशल हैं। मुझे नहीं लगता कि कप्तानी की तुलना होनी चाहिए। तुलना एक खिलाड़ी के तौर पर कौशल के मामले में होनी चाहिए। मुझे लगता है कि वह मुझसे ज्यादा कुशल है।’
गांगुली आगे कहते हैं, ‘हम अलग-अलग दौर में खेले, मैं अपनी पीढ़ी में खेला, और वह अभी खेल रहे हैं। वह शायद मुझसे ज्यादा खेल खेलेगा। मैंने कोहली के मुकाबले ज्यादा क्रिकेट खेला है, लेकिन इस मामले में वह मुझसे आगे निकलेगा। वह कमाल का खिलाड़ी है।’ गांगुली ने कहा कि, क्रिकेट कैलेंडर काफी व्यस्त हो गया है और कोरोना वायरस महामारी के कारण पृथवास जैसी चीजों से पिछले दो सत्र काफी मुश्किल रहे।
सौरव गांगुली से जब पूछा गया कि कोहली जब संघर्ष कर रहे थे तब क्या उन्होंने कोई सलाह दी थी। इस पर वह कहते हैं, ‘वे (टीम) बहुत यात्रा करते है, मुझे उनसे मिलने का समय नहीं मिलता।’ गांगुली ने कहा, ‘हर किसी के प्रदर्शन पर मीडिया की नजर रहती है। हमें पता नहीं रहता कि मीडिया में किसकी बात चल रही है, क्योंकि होटल में पहुंचने के बाद मैं सबसे पहले रिसेप्शन पर कहता हूं कि मुझे अखबार नहीं चाहिए।’
बता दें कि, कोहली को अपने 71वे अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए 1020 दिन तक इंतजार करना पड़ा था। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एक महीने का ब्रेक लिया था, उसके बाद वह एशिया कप के लिए टीम में वापसी किए थे। हालांकि, विराट कोहली का एशिया कप में प्रदर्शन काफी शानदार रहा। उन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में 61 गेंद में नाबाद 122 रन की जबरदस्त पारी खेली थी।