साइना नेहवाल (Image- Social Media)
Saina Nehwal Retirement: भारत की महान बैडमिंटन खिलाड़ी और पूर्व विश्व नंबर-1 साइना नेहवाल ने आधिकारिक रूप से पेशेवर खेल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। सोमवार को सामने आए इस फैसले के साथ ही भारतीय खेल इतिहास के एक स्वर्णिम दौर का अंत हो गया। साइना ने बताया कि घुटनों की पुरानी चोट और गंभीर चिकित्सकीय समस्याओं के चलते अब उनके लिए उच्च स्तर पर खेलना संभव नहीं रह गया था।
अपने फैसले के पीछे की सच्चाई साझा करते हुए साइना ने कहा कि उनके घुटनों का कार्टिलेज पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है और वह अर्थराइटिस से पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए रोजाना 8 से 9 घंटे की कड़ी ट्रेनिंग जरूरी होती है, लेकिन उनकी हालत यह थी कि एक-दो घंटे अभ्यास के बाद ही घुटनों में सूजन आ जाती थी। साइना ने कहा, “मैंने अपने माता-पिता और कोच को साफ कह दिया था कि अब इसे आगे बढ़ाना मुश्किल हो गया है।”
गौर करने वाली बात यह है कि साइना पिछले दो वर्षों से किसी भी पेशेवर टूर्नामेंट में नजर नहीं आई थीं। उनका आखिरी मुकाबला 2023 का सिंगापुर ओपन था। संन्यास की घोषणा में देरी को लेकर उन्होंने कहा, “मैंने खेल की शुरुआत अपने दम पर की थी और अंत भी अपनी शर्तों पर किया। मुझे औपचारिक घोषणा जरूरी नहीं लगी, लगा लोग धीरे-धीरे समझ जाएंगे कि अब मैं नहीं खेल रही हूं।”
यह भी पढ़ें- हाथ मिलाना तो छोड़ो…कोहली ने गंभीर की ओर देखा भी नहीं, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, देखें VIDEO
साइना के करियर में 2016 रियो ओलंपिक के दौरान लगी घुटने की चोट एक अहम मोड़ साबित हुई। इस चोट ने उनके प्रदर्शन को प्रभावित किया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। 2017 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने शानदार वापसी की। हालांकि, बार-बार उभरती घुटनों की परेशानी आखिरकार उनके करियर पर भारी पड़ गई।