रोहित शर्मा और एमएस धोनी (PIC Credit: Social media)
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs AFG T20 Series) खेली जा रही है। आज यानी 14 जनवरी को सीरीज का दूसरा मैच मध्य प्रदेश (MP) के इंदौर (Indore) शहर में खेला जाना है। टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। ऐसे में आज का मुकाबला जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर कब्ज़ा करने में कामयाब हो जाएगी। साथ ही आज का मैच जीतने पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की बराबरी भी कर लेंगे।
अफगानिस्तान के खिलाफ आज का मैच रोहित शर्मा के लिए खास साबित हो सकता है। दरअसल, आज का मैच जीतकर रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्तान धोनी की बराबरी कर सकते हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया के लिए 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करते हुए 41 मुकाबले जीते हैं। जबकि रोहित शर्मा के नाम 52 मैचों में 40 जीत हैं।
If India wins today, – Rohit Sharma will equal MS Dhoni for most number of wins as an Indian Men's captain in T20I history. 🇮🇳 pic.twitter.com/crwDL3fPHR — Johns. (@CricCrazyJohns) January 14, 2024
ऐसे में इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में अगर रोहित शर्मा आज अफगानिस्तान को हराने में कामयाब हो जाते हैं तो, वह न केवल सीरीज जीत जाएंगे बल्कि धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेंगे। साथ ही उनके रिकॉर्ड को तोड़ने से वह केवल एक कदम दूर रहेंगे। वहीं, सीरीज के तीसरा और आखिरी मैच जीतकर रोहित शर्मा भारत के सबसे सफल टी20I कप्तान भी बन सकते हैं।
भारत प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल/शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान/मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई/रहमत शाह, इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जन्नत, गुलबदीन नईब, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारुखी।