मैच के दौरान पीवी सिंधू (सोर्स- सोशल मीडिया)
PV Sindhu News: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता, भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और पूर्व चैंपियन पीवी सिंधू ने मंगलवार को पेरिस में बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में खराब शुरुआत से उबरते हुए बुल्गारिया की कालोयान नलबांटोवा को सीधे गेमों में हरा दिया।
विश्व की 15वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू शुरुआत में थोड़ी असहज दिखीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपनी लय पकड़ ली और अपने आक्रामक खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एकल के अपने पहले दौर के मैच में 69वीं रैंकिंग वाली बुल्गारियाई खिलाड़ी को 23-21, 21-6 से हरा दिया।
इस 30 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी को शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा और उन्होंने कुछ गलतियां कीं, जिसके कारण वह एक समय 0-4 से पीछे चल रही थीं। हालांकि बाद में उन्होंने बेहतरीन खेल का मुजाहिरा पेश करते हुए शानदार कमबैक किया।
इस दौरान नलबांटोवा ने दबाव बनाए रखा और 9-5 की बढ़त बना ली और मध्यांतर तक वह 11-7 से आगे थीं। ब्रेक के बाद सिंधु ने अपनी लय पकड़ी और अपने पसंदीदा क्रॉस-कोर्ट विनर सहित कई स्मैश लगाकर स्कोर 12-12 से बराबर कर लिया।
यह भी पढ़ें: मीराबाई चानू का जलवा, कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
बुल्गारियाई खिलाड़ी की दो गलतियों ने सिंधु को 14-12 की बढ़त दिला दी, लेकिन दोनों खिलाड़ियों के बीच अंकों के आदान-प्रदान के साथ यह बढ़त घटती-बढ़ती रही। अंत में गेम रोमांचक दौर में पहुंच गया।
नलाबंतोवा के पास 19-20 के स्कोर पर एक गेम पॉइंट था, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सकीं। बुल्गारियाई खिलाड़ी को एक और गेम पॉइंट मिला, लेकिन वह इसका भी फायदा नहीं उठा पाईं। इसके बाद सिंधु ने पहले गेम पॉइंट पर ही गेम जीत लिया।
पीवी सिंधू ने दूसरे गेम में अच्छी शुरुआत की और जल्द ही 5-1 की बढ़त बना ली। नलाबंतोवा ने फिर अंतर को 5-6 कर दिया, लेकिन मध्यांतर तक भारतीय खिलाड़ी छह अंकों से आगे थीं। इसके बाद मैच एकतरफा हो गया और सिंधू ने अपनी बढ़त 17-5 कर ली। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने 15 मैच पॉइंट बनाए और दूसरे गेम पॉइंट का फायदा उठाकर मैच जीतते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया।