प्रो कबड्डी लीग ऑक्शन (सोर्स- सोशल मीडिया)
मुंबई: प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 31 मई से मुंबई में शुरू हुई और आज इसा दूसरा दिन है। लेकिन, निलामी का पहला दिन बेहद धमाकेदार रहा। नीलामी के पहले ही दिन रिकॉर्ड 10 खिलाड़ियों पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगी, जिससे लीग के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बन गया।
नीलामी की शुरुआत में ही ईरान के ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा शादलू सबसे ज्यादा चर्चा में रहे, जिन्हें गुजरात जायंट्स ने 2.23 करोड़ रुपये में खरीदा। वह अब पीकेएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्हें लगातार तीन सीजन में 2 करोड़ से ज्यादा रकम मिली है।
पिछले सीजन के सर्वश्रेष्ठ रेडर रहे देवांक दलाल को बंगाल वॉरियर्स ने 2.205 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। इस रकम के साथ देवांक पीकेएल इतिहास के पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
वहीं, कैटेगरी ए में भी कुछ बड़े नामों पर मोटी बोली लगी। रेड मशीन के नाम से मशहूर अर्जुन देशवाल को तमिल थलाइवाज ने 1.405 करोड़ रुपये में खरीदा। दूसरी ओर, डिफेंडर योगेश दहिया को बेंगलुरु बुल्स ने 1.125 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। इस बोली के साथ योगेश पीकेएल के इतिहास में सबसे महंगे भारतीय डिफेंडर बन गए हैं।
इस बार की नीलामी में फाइनल बिड मैच (FBM) नियम भी लागू किया गया है, जिसके तहत टीमें अपने रिलीज किए गए खिलाड़ियों को आखिरी बोली की रकम पर दोबारा टीम में शामिल कर सकती हैं। इस नियम का सबसे बड़ा फायदा दबंग दिल्ली को मिला, जिन्होंने अपने स्टार रेडर आशु मलिक को 1.90 करोड़ रुपये में दोबारा टीम का हिस्सा बना लिया।
कैटेगरी ए में कुल 5 खिलाड़ियों पर 1 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी, जबकि कैटेगरी बी में भी कई खिलाड़ियों ने शानदार रकम हासिल की। पटना पाइरेट्स ने अंकित जगलान को FBM के जरिए 1.573 करोड़ रुपये में वापस खरीदा, वहीं सीजन 8 के विजेता नवीन कुमार को हरियाणा स्टीलर्स ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वे कैटेगरी बी के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
एक टांग से भी…खत्म हुई मुंबई की टेंशन, सूर्या की चोट पर कोच जयवर्धने का आया बड़ा बयान
इसके अलावा, गुमान सिंह को यूपी योद्धा ने 1.073 करोड़ रुपये, सचिन तंवर को पुणेरी पल्टन ने 1.058 करोड़ रुपये, और नितिन कुमार को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 1.002 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।