पीवी सिंधु (सौजन्य-एक्स)
पेरिस: ओलंपिक में अब तक के भारत की पीवी सिंधु के प्रदर्शन में भारत के लिए पदक जीतने का जज्बा साफ दिख रहा है। इस जज्बे को अब वे बरकरार रखना चाहेगी और आज के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में फिर एक बार जीत के साथ बढ़त बनाना चाहेगी।
एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा को हराकर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश करने वाली भारतीय शटलर पीवी सिंधु रियो और लंदन ओलंपिक में अपनी सफलता के बाद लगातार तीसरा ओलंपिक पदक जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही हैं।
सिंधु ने बुधवार को चल रहे पेरिस ओलंपिक में ग्रुप एम के अंतिम मैच में क्रिस्टिन कुबा को हराकर बैडमिंटन महिला एकल स्पर्धा के राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया। उन्होंने कुबा पर दबदबा बनाया और ला चैपल एरिना में 34 मिनट में 21-5, 21-10 से मैच जीत लिया।
सिंधु ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं यह चाहती हूं (तीसरा पदक जीतना)। मुझे बहुत खुशी होती है जब लोग मुझसे कहते हैं – हम आपसे वह पदक चाहते हैं।’ साथ ही, ‘यह बहुत सारी ज़िम्मेदारियों और दबाव के साथ आता है, लेकिन मेरे लिए शांत रहना और एक समय में एक मैच खेलना जारी रखना महत्वपूर्ण है। मैं आसान जीत की उम्मीद नहीं कर सकती। मुझे वह पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।’
यह भी पढ़ें-
Paris Olympic: असंभव को संभव कर दिखाया, दो घंटे में जीते दो स्वर्ण पदक
A clinical performance from PV Sindhu today 🏸👏 LIVE action from the Olympics continues on #Sports18 & stream it for FREE on #JioCinema 📱#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #JioCinemaSports #Badminton pic.twitter.com/rwAMWbJh6c — JioCinema (@JioCinema) July 31, 2024
पहले गेम में सिंधु ने गति को नियंत्रित किया और केवल 14 मिनट में 21-5 से जीत हासिल की। भारतीय शटलर ने अपनी फॉर्म जारी रखी और 19 मिनट में 21-10 से दूसरा गेम जीत लिया।
पीवी सिंधु अपने आगामी राउंड ऑफ़ 16 मैच में चीन की ही बिंगजियाओ का सामना कर सकती हैं। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में सिंधु ने ही बिंगजियाओ को हराकर कांस्य पदक हासिल किया था।
यह भी पढ़ें-
पेरिस ओलंपिक में चमके बैडमिंटन स्टार प्लेयर लक्ष्य सेन और पीवी सिंधू, प्री क्वार्टर फाइनल में हुई एंट्री
भारतीय शटलर ने इससे पहले महिला एकल स्पर्धा में मालदीव की फथीमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक को हराया था। उन्होंने 29 मिनट तक चले गेम में 21-9, 21-6 से जीत हासिल की।
(एजेंसी इनपुट के साथ)