पेरिस ओलंपिक मेडल विनर
पेरिस: ओलंपिक 2024 का समापन हो चुका है। 26 जुलाई से शुरू हुआ पेरिस ओलंपिक 11 अगस्त को खत्म हो गया। जिसके बाद रविवार की रात क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान मनु भाकर और गोलकीपर पीआर श्रीजेश भारतीय फ्लैगबियरर रहे। हालांकि इसके लिए पहले नीरज चोपड़ा को चुना गया था। बाद में ये जिम्मेदारी पीआर श्रीजेश को दी गई। वहीं अब एक्स की ओर से भारत के दो एथलीटों को खास सम्मान मिला है। भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा और मनु भाकर के एक्स (पहले ट्विटर) पर खास स्टीकर लगाया गया।
भारत के इन दो एथलीटों के प्रोफाइल के आगे एफिल टॉवर का स्टीकर लगाया गया है। ब्लू टीक के बगल में लगा ये स्टीकर और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रहा है। एफिल टॉवर पेरिस में ही स्थित है जहां ओलंपिक 2024 का आयोजन किया गया था। खास बात यह भी है कि ओलंपिक के मेडल में एफिल टॉवर के लोहे का भी इस्तेमाल किया गया है।
पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीटों ने कुल 6 मेडल जीते। जिसमें मनु भाकर ने 2 ब्रॉन्ज तो वहीं नीरज चोपड़ा ने एकलौता सिल्वर मेडल देश के खाते में लाया है। मनु भाकर ने ही ओलंपिक में भारत की ओर से पदक तालिका की शुरुआत की थी। इसी के साथ मनु ओलंपिक निशानेबाजी पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। इसके अलावा उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल में भी कांस्य पदक जीता है। मनु भाकर एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं।
यह भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक का हुआ समापन, 117 भारतीय एथलीटों ने लाए 6 मेडल
नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए एक और पदक जीतके बहुत अच्छा लगा। इस बार पेरिस में हमारा नेशनल एंथम नहीं बज पाया, लेकिन आगे की मेहनत उसी पल के लिए होगी। इस बार भारत के एथलीटों ने कुल 16 खेलों में हिस्सा लिया। 69 पदक को जीतने के रेस में कई मुकाबले लड़े गए।
यह भी पढ़ें- अरशद नदीम के ससुर उपहार में देंगे भैंस, जानिए भैंस देने की आखिर क्या है वजह
परेसि पहुंचे 117 एथलीटों ने तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, घुड़सवारी, गोल्फ, हॉकी, जूडो, नौकायन, नौकायन, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस और टेनिस में हिस्सा लिया। इन सभी मुकाबलों को मिलाकर भारत के खाते में 6 मेडल आएं। जिसमें 5 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर शामिल है। अबतक के ओलंपिक के सभी मुकाबलों में भारत 41 पदक जीतने में कामयाब रहा है।