-विनय कुमार
Road Safety World Series, 2022 (RSWS 2022) के 8वें मुकाबले में आज बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम न्यूज़ीलैड लीजेंड्स (BAN-L vs NZ-L) में भिड़ंत होगी। यह मैच इंदौर (Indore) के होल्कर स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में दोपहर 3:30 बजे से आरंभ है। इस सीरीज में दोनों टीम अपने-अपने पहले मैच में हार चुकी हैं। दोनों टीम चाहेगी कि आज वह जीत हासिल कर आगे की यात्रा के लिए आगे बढ़े।
गौरतलब है कि बांग्लादेश लीजेंड्स को इस ताज़ा सीज़न के पहले मुकाबले में वेस्ट इंडीज़ लीजेंड्स (BAN-L vs WI-L 2022) ने हरा दिया था। वहीं, न्यूजीलैंड लेजेंड्स को भी पहले मैच में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (NZ-L vs SA-L, 2022) से हार का सामना करना पड़ा था।
स्थान: होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर
voot app / Rishtey Channel और sports पर सीधा प्रसारण होगा।
रॉस टेलर (Ross Taylor Captain), जैकब ओरम, जेमी हाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स (Kyle Mills), स्कॉट स्टायरिस (Scott Styris), शेन बॉन्ड (Shane Bond), डीन ब्राउनली (Dean Brownlee), ब्रूस मार्टिन (Bruce Martin), नील ब्रूम (Neil Broom), आरोन रेडमंड (Aaron Redmond), एंटोन डेविच (Anton Dewitch), क्रेग मैकमिलन (Craig Macmillan), गैरेथ हॉपकिंस (Gereth Hopkins) और हामिश बेनेट (Hamish Bennett)।
शहादत हुसैन (Shahadat Hossain Captain), अब्दुर रज्जाक (Abdur Razzak), आलमगीर कबीर (Alamgir Kabir), आफताब अहमद (Aftab Ahmed), आलोक कपाली (Alok Kapali), मामुन-उर-रशीद (Mamun ur Rashid), नज़्मुस सादात (Najmus Sadat), धीमान घोष (Dhiman Ghosh), डोलर महमूद (Dolar Mehmood), खालिद मशूद (Khalid Masoor), मोहम्मद शरीफ (Mohammad Sharif), महराब हुसैन (Mahrab Hossain), इलियास सनी (Iliyas Nazimuddin), मोहम्मद नज़ीमुद्दीन (Mohammad Nazimuddin), अबुल हसन (Abul Hasan), तुषार इमरान (Tushar Imran)।