नीतीश कुमार रेड्डी, ( सोर्स-BCCI)
स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में नीतीश कुमार रेड्डी ने इतिहास रच दिया है। नीतीश कुमार रेड्डी इस सीरीजी में सर्वाधिक सिक्स लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के लगाने वाला बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस सीरीज में रेड्डी ने अबतक कुल 8 छक्के लगा चुके हैं। नीतीश कुमार रेड्डी से पहले 2002-2003 के एशेज सीरीज के दौरान माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 8 छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। जबकि, 2009-2010 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एक टेस्ट सीरीज में क्रिस गेल ने 8 छक्के लगाकर इस लिस्ट में शामिल हुए थे।
भारतीय बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज के दौरान 8 छ्क्के लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। अब एक छक्का लगाते ही रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। इस पूरे सीरीज में नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीत लिया है। रेड्डी ने 41, 38*, 42, 42, 16 और अब नाबाद 50 रन की पारी खेली है। रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक भी जड़ दिया है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जब कभी भी भारतीय टीम मुश्किल में रही है, उस समय नीतीश कुमार रेड्डी ने अहम पारियां खेलकर भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने का काम किया है। अब एक बार फिर रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम के लिए एक ऐसी पारी खेली है जिसने भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने का काम किया है। नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से दिखाया है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का किस तरह से सामना किया जा सकता है। रेड्डी ने इस सीरीज में 200 से ज्यादा रन बना लिए हैं। एक बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर रेड्डी ने खुद को साबित कर दिया है।
फ्लावर नहीं फायर है! 🔥
Nitish Kumar Reddy brings up his maiden 50 in Test cricket and unleashes the iconic celebration. 👏
Follow live: https://t.co/njfhCncRdL#TeamIndia pic.twitter.com/4aNqnXnotr
— BCCI (@BCCI) December 28, 2024
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 474 रन का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने शानदार 140 रन की पारी खेली। वहीं, लाबुशेन ने 72 रन बनाए। वहीं, सैम कोंस्टस ने 60 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 474 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, भारत के बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप रहे। सिर्फ जायलवाल ने 82 रन की पारी खेली। अब नीतीश कुमार रेड्डी ने 40 रन के आंकड़े को पार किया है।