भारतीय टीम की जीत के जश्न पर नेहा सिंह राठौर का तंज (सौजन्य- सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क: नेहा सिंह राठौर अपने तीखे तंज के लिए देश भर में पहचानी जाती है। सरकार के काम पर सवाल उठाने वाली नेहा अब जनता के पसंद पर भी सवाल उठाना शुरू कर दी। 17 सालों बात भारतीय क्रिकेट टीम को टी 20 विश्व कप में जीत मिली। जिसके बाद देश के हर एक इंसान ने इस दिन को त्योहार की तरह मनाया। अब लोगों द्वारा मनाए जा रहे जीत के इस जश्न से भी नेहा सिंह परेशान हो गई। जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट फैंस को बेरोजगार बता दिया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा “क्रिकेट एक बेहद औसत और ओवररेटेड खेल है जिसने देश के युवाओं को भ्रमित और बाक़ी खेलों को बर्बाद कर दिया है। युवा इस खेल के सुख-दुःख में अपनी पहचान के संकट से निजात पाने के रास्ते ढूँढ रहे है, क्योंकि उन्हें रोज़गार और नौकरी मिलने जैसी मीनिंगफुल बातों में कोई स्कोप नहीं दिख रहा है। आगे उन्होने BCCI पर हमला करते हुए कहा कि BCCI अरबपति हो चुका है। बाज़ार मालामाल है और खिलाड़ी अपनी सात पीढ़ियों का बंदोबस्त करके संन्यास ले रहे हैं, लेकिन इन बेचारों के पास सिवाय प्राइड मोमेंट के और क्या बचा है!
(क्रिकेटप्रेमी अपने रिस्क पर पूरा पढ़ें)
क्रिकेट एक बेहद औसत और ओवररेटेड खेल है जिसने देश के युवाओं को भ्रमित और बाक़ी खेलों को बर्बाद कर दिया है.
युवा इस खेल के सुख-दुःख में अपनी पहचान के संकट से निजात पाने के रास्ते ढूँढ रहे हैं… क्योंकि उन्हें रोज़गार और नौकरी मिलने जैसी… pic.twitter.com/4rc9nCG5JH
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) June 30, 2024
नेहा इतना पर ही नहीं रूकती बल्कि कहती जनता को यह भी बता देती हैं कि उन्हें गाली देने से कोई फ़ायदा नहीं होगा। उन्होंने देश में चल रहे पेपर लीक कांड पर लोगों को आवाज उठाने को कहा है। उन्होने कहा कि आपके किसी भी पसंदीदा खिलाड़ी को आपकी बेरोज़गारी और पेपरलीक से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। उन्होंने अमित शाह के बेटे जय शाह पर तंज कसते हुए कहा कि शाहपुत्र के रहते उनकी औक़ात भी नहीं है कि आपके फेवर में कुछ बोल दें। साथ ही उन्होंने पेपर लीक मामले पर सेलिब्रिटी के नहीं बोलने पर कहा कि वो आपके लिए ट्वीट्स नहीं करेंगे। क्योंकि उनका एक ट्वीट लाखों-करोड़ों का होता है। आप जाकर अपना बाज़ार भाव पता कीजिए.
बता दें 29 जून की रात भारतीय टीम को टी 20 विश्व कप को घर लाने में 17 साल का समय लगा। जिसके बाद कप के घर आने की खुशी में लगातार जश्न मनाया गया। इस मौके पर देश के लोगों ने पटाखे जलाए और हर इंसान अपने-अपने तरीके से जश्न मनाया। जो शायद लोक गायक नेहा सिंह को रास नहीं आया।