नीरज चोपड़ा (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और भाला फेंक में विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा आगामी 24 जून को चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा शहर में आयोजित गोल्डन स्पाइक 2025 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। चोटों के चलते पिछले दो सीजन में भाग नहीं ले सके थे। इस बार नीरज वापसी करने को पूरी तरह से तैयार है।
ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक प्रतियोगिता विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर की गोल्ड लेबल श्रेणी की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डायमंड लीग के बाद दूसरी सबसे अहम वार्षिक एथलेटिक्स स्पर्धा के रूप में देखा जाता है। इस वर्ष यह मुकाबला और भी खास हो गया है क्योंकि भारत के ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा अब भाला फेंक के दिग्गज और तीन बार के ओलंपिक पदक विजेता जान जेलेजनी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
जान जेलेजनी न केवल विश्व रिकॉर्ड धारक रहे हैं, बल्कि ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक प्रतियोगिता से उनका गहरा नाता रहा है। वे कई बार इस प्रतियोगिता में विजेता रह चुके हैं और वर्तमान में इसके टूर्नामेंट निदेशक की भूमिका निभा रहे हैं। इस ऐतिहासिक और व्यक्तिगत जुड़ाव के कारण नीरज चोपड़ा के लिए यह प्रतियोगिता सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं, बल्कि एक विशेष भावनात्मक अवसर भी बन गई है।
नीरज चोपड़ा ने आयोजकों द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं इस साल ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में हिस्सा लूंगा। यह एक शानदार रेस है और इस बार यह और भी खास होगी। मेरे कोच जान जेलेजनी कई बार इस प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर चुके हैं।
पिछले वर्ष नीरज इस प्रतियोगिता में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए थे, लेकिन चोटों के कारण ट्रैक पर नहीं उतर सके थे। अब जबकि वे पूरी तरह फिट हैं और ओलंपिक की तैयारियों के मद्देनज़र फॉर्म में वापसी कर चुके हैं, ऐसे में फैंस को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। नीरज की वापसी न केवल भारतीय खेल प्रेमियों के लिए रोमांचक है, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स जगत के लिए भी एक बड़ी खबर है।