फुटबॉल मैनचेस्टर यूनाइटेड (फाइल फोटो)
चेन्नई: इंग्लैंड (England) की सबसे लोकप्रिय फुटबॉल फ्रेंचाइजियों (Football Franchises) में से एक मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) द्वारा समर्थित पांच खिलाड़ियों की टीम की फुटबॉल प्रतियोगिता ‘रोड टू ओल्ड ट्रैफर्ड (Road to Old Trafford)’ के दूसरे सत्र का आयोजन भारत (India) के छह शहरों में होगा। इसका आगाज छह अप्रैल को चेन्नई चरण के साथ होगा।
सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को मैनचेस्टर यूनाइटेड के ओल्ड ट्रैफर्ड स्थित घरेलू मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा। इसका ग्रैंड फिनाले 31 मई को ‘थिएटर ऑफ ड्रीम्स (यूनाइटेड का ओल्ड ट्रैफर्ड स्थित घरेलू मैदान)’ में होगा।
विज्ञप्ति के मुताबिक दूसरे सत्र में भारत के प्रतिनिधित्व का फैसला करने के लिए इसके मैचों को चेन्नई (Chennai) के अलावा दिल्ली (Delhi), पुणे (Pune), कोलकाता (Kolkata), बेंगलुरु (Bengaluru) और कोच्चि (Kochi) में खेला जायेगा। शहर चरण की विजेता टीमें सात अप्रैल को फाइनल खेलेंगी।
(एजेंसी)