लवलीना बोरगोहेन (सौजन्यः एक्स)
पेरिस: भारत की मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) को चीन की ली कियान से क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ उनका पेरिस ओलंपिक में सफर खत्म हो गया है। लवलीना को ली कियान से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। अब भारत का भी ओलंपिक में मुक्केबाजी का अभियान बिना पदक के साथ समाप्त हुआ।
लवलीना की हार के साथ ही भारत की मुक्केबाजी में चुनौती भी समाप्त हो गई। निशांत देव शनिवार रात पुरुषों के 71 किग्रा क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गए थे। भारत ने पेरिस ओलंपिक में छह मुक्केबाज उतारे थे। इनमें चार महिला और दो पुरुष मुक्केबाज शामिल थे जिसमें से चार तो शुरूआती दौर के मुकाबले हारकर बाहर हो गये थे।
🥊 Lovlina Borgohain loses against Li Qian of China by 1-4 in the Quarter Finals.#Paris2024 #Cheer4Bharat #Olympics #Boxing @mansukhmandviya @MIB_India @PIB_India @IndiaSports @Media_SAI @AkashvaniAIR @DDNational @DDIndialive @DDNewslive @BFI_official pic.twitter.com/bgDjod7cQP — Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 4, 2024
लवलीना और चीन की मुक्केबाज के बीच मुकाबला करीबी था। दोनों में से कोई भी पहले हमला करने की इच्छुक नहीं दिख रही थी। एक दूसरे को पकड़ना और जकड़ना मुकाबले के शुरू में ही होने लगा जिसके बाद रैफरी को बार बार दोनों को अलग करना पड़ रहा था। कियान ने पहले राउंड के आखिर में कुछ शानदार सटीक मुक्के जड़े। बायें हाथ के शानदार हुक से उन्होंने प्रभावित करते हुए 3-2 की बढ़त बनाई।
दूसरा राउंड भी इसी तरह शुरू हुआ लेकिन कियान के दायें हाथ के मुक्के सीधे अंक जुटाने के लिए काफी थे जबकि लवलीना को प्रतिद्वंद्वी को ज्यादा पकड़ने के लिए चेतावनी दी गई। कियान को फिर तीन जजों ने ज्यादा अंक दिये। लेकिन इस बार अलग अलग जज ने ज्यादा अंक दिये थे जिससे उन्होंने सिर्फ एक कार्ड में ही एक अंक की बढ़त बनाई हुई थी।
तीसरे राउंड में भी पकड़ना और जकड़ना जारी रहा जिससे दोनों मुक्केबाज थोड़ी थकी दिख रही थीं। लेकिन कियान ने समझदारी से लवलीना को दूर रखा। लवलीना बार बार जवाबी हमलों पर हिट कर रही थीं और इस राउंड को गंवाकर बाहर हो गईं।
असम की लवलीना पिछले साल एशियाई खेलों के फाइनल में भी कियान से 0-5 से हार गई थीं पर 2023 में विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में लवलीना ने कियान को हराया था। लेकिन हाल में जून में ‘प्री ओलंपिक’ टूर्नामेंट में लवलीना को इस अनुभवी खिलाड़ी से हार मिली थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)