File Photo
नई दिल्ली: भारतीय टीम के धाकड़ प्लेयर केएल राहुल (KL Rahul Birthday) का आज यानी 18 अप्रैल को जन्मदिन है। केएल राहुल बहुत शानदार बल्लेबाज हैं। उन्होंने कई मैचों में भारत के लिए कई महत्वपूर्ण परियां खेली है और टीम को जीत भी दिलाई है। पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ही वो नाम है, जो मुश्किल में फंसे मैच में उम्मीद ला देते हैं। इस युवा बल्लेबाज ने कई बार भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है और मैच को जीतवाया भी है।
केएल राहुल का जन्म आज ही के दिन 1992 को हुआ था। उनका पूरा नाम कन्नौर लोकेश राहुल (Kannanur Lokesh Rahul) है। उनके पिता डॉक्टर लाकेश इंजीनियर और मां राजेश्वरी प्रोफेसर हैं। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके पिता की गलती के कारण उनका नाम राहुल पड़ गया। दरअसल उनके पिता सुनील गावस्कर के प्रशंसक थे। उन्होंने सोच रखा था कि बेटे का नाम गावस्कर के बेटे रोहन के नाम पर रखेंगे। लेकिन, केएल का नामकरण हो रहा था तब उनके पिता रोहन नाम भूल गए। उन्हें लगा कि गावस्कर के बेटे का नाम राहुल है और यही नाम उन्होंने अपने बेटे को दे दिया।
राहुल के पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे। क्योंकि, वह पढ़ाई में काफी अच्छे थे, लेकिन राहुल का खेल से बहुत ज़्यादा जुड़ाव था। 11 साल की उम्र में ही उन्होंने क्रिकेट को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया था। खेल को आगे बढ़ाने में उनके परिवार ने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया। जिसके बाद केएल राहुल ने साल 2010 में कर्नाटक की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।
केएल राहुल न सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्कि एक शानदार विकेटकीपर भी हैं और उनकी फील्डिंग भी लाजवाब हैं। फिलहाल इस साल वह आईपीएल में नई टीम लखनऊ सुपर जेंट्स के कप्तान हैं, जहां वह अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। इस समय उनका खेल बेहद ही शानदार है। वह पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ चुकी हैं। आज के समय में केएल राहुल महान और दमदार क्रिकेटरों में गिने जाते हैं।
राहुल इकलौता भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू वनडे इंटरनेशनल मैच में सेंचुरी ठोकी हो। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे तेज पचासा राहुल के नाम दर्ज हैं, उन्होंने 14 गेंद पर फिफ्टी जड़ी थी। हालांकि, इस साल पेंट कमिंस भी उनके बराबर आ चूके हैं। राहुल भारत के लिए टेस्ट, वनडे इंटरनेशनल और टी20 इंटरनेशनल तीनों फॉर्मैट में सेंचुरी ठोक चुके हैं। ऐसा करने वाले वो महज तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। सुरेश रैना और रोहित शर्मा बाकी दो ऐसे क्रिकेटर हैं, जो यह कारनामा कर चुके हैं।