PIC: Kevin O ‘Brien/Twitter
नई दिल्ली: आयरलैंड (Ireland Cricket) क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर में से एक केविन ओ ब्रायन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Kevin O ‘Brien Retirement) लेने की घोषणा कर दी है। केविन ने पिछले साल वनडे से संन्यास की घोषणा की थी। उस वक्त उन्होंने कहा था कि, उनका पूरा ध्यान अब टी20 और टेस्ट क्रिकेट पर होगा। लेकिन, अब उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है। केविन ने अपने 16 साल के लंबे क्रिकेटिंग करियर में आयरलैंड के लिए बहुत कुछ हासिल किया है। उनका आयरलैंड क्रिकेट में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है।
आयरलैंड क्रिकेटर केविन ओ ब्रायन ने अपने करियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेली है। उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में सबसे तेज शतक लगाया था। उन्होंने 50 गेंदों में शतक जड़ा था। उन्होंने इस मैच में 63 गेंदों में 113 रन की दमदार पारी खेली थी। केविन के इसी शतक के बदौलत आयरलैंड इंग्लैंड को तीन विकेट से मात देने में कामयाब हो पाई थी।
Thanks ☘️ pic.twitter.com/E4335nE8ls
— Kevin O'Brien (@KevinOBrien113) August 16, 2022
ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन का करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने आयरलैंड के लिए 152 वनडे, 109 टी20 और 3 टेस्ट मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 3619 रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल है। टी20 में उन्होंने 1973 रन और टेस्ट में खेले गए सिर्फ 3 मुकाबले में उन्होंने 258 रन अपने नाम किए हैं। केविन ने टी20 में भी आयरलैंड की ओर से एक शतक जड़ा है। वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पूरे क्रिकेट जगत में मशहूर हैं।