IPL 2025 के फाइनल में हारी पंजाब किंग्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 191 रन का टारगेट दिया था। इस साल टूर्नामेंट में पंजाब के बल्लेबाजों के प्रदर्शन को देखकर 191 रन का टारगेट आसान लग रहा था। लेकिन पंजाब की टीम लक्ष्य से 7 रन दूर रह गई।
श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। आरसीबी की इस जीत के हीरो उसके गेंदबाज रहे। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के सामने 190 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं पंजाब के बल्लेबाज 191 के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए और पंजाब 7 रन से मैच हार गई। शशांक सिंह ने अंत तक पूरी कोशिश की, लेकिन वो जीत नहीं दिला पाए। आइए आपको बताते हैं फाइनल में पंजाब की हार के 5 विलेन कौन से प्लेयर रहे।
बेंगलुरु के दिए 191 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद पंजाब की शुरुआत उम्मीद से काफी धीमी रही। खासकर प्रभसिमरन सिंह की बल्लेबाजी ने पंजाब को निराश किया। प्रभसिमरन सिंह ने प्रियांश आर्य के साथ मिलकर 43 और फिर जोश इंग्लिस के साथ 29 रनों की साझेदारी की। उन्होंने बहुत धीमी बल्लेबाजी की। प्रभसिमरन सिंह ने 22 गेंदेंखेलकरकर 26 रन बनाए। इसमें उन्होंने 6 छक्के लगाए थे, अगर उनकी पारी से ये दो शॉट निकाल दिएजाएंतो प्रभसिमरन ने 20 गेंदों में 14 रन बनाए।
आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर के बल्ले से खूब रन निकले। मुंबई इंडियंस के साथ दूसरे क्वालीफायर में पंजाब उनकी ही बल्लेबाजी के कारण मैच जीती थी। फाइनल में जब प्रभसिमरन आउट हुए तो अय्यर के पास दूसरे क्वालीफायर की तरह रन बनाकर टीम को जिताने का मौका था लेकिन वो सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इससे टीम पर दबाव बढ़ गया था।
वढ़ेरा ने भी प्रभसिमरन सिंह की तरह धीमी पारी खेली और मिडिल ऑर्डर में बहुत गेंदें बर्बाद की। इससे पंजाब लगातार पिछड़ती चली गई। वढ़ेरा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ फाइनल में 18 गेंदों में 15 रन बनाए।
काइल जैमीसन ने फाइनल में 3 विकेट चटकाए, लेकिन वो पंजाब के सबसे खर्चीले गेंदबाज भी रहे। जैमीसन ने 12 की इकॉनमी से रन भी लुटाए। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 48 रन दिए।
स्टोइनिस से अंत में अच्छी पारी की दरकार थी, उन्होंने पहली गेंद पर छक्का भी लगाया लेकिन अगली गेंद पर गैरजिम्मेदार शॉट खेलकर कैच आउट हो गए।