आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच होगा IPL 2025 का फाइनल मुकाबला
आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को होने वाला है। एक तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फाइनल में पहुंच चुकी है, तो वही दूसरी टीम कौन सी होगी यह तय होना भी बाकी है। लेकिन इसी बीच युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने भविष्यवाणी की है कि आईपीएल का फाइनल मुकाबला विराट कोहली की टीम आरसीबी और युजवेंद्र चहल की टीम पंजाब किंग्स के बीच होने वाला है। RCB vs PBKS होगा फाइनल वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरों और वीडियो की एक पोस्ट साझा की है, तस्वीर में वह पंजाब किंग्स का झंडा लिए हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने रेड कलर का क्रॉप टॉप पहना हुआ है और स्काई ब्लू कलर की जींस में वह नजर आ रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा है, प्रेडिक्शन: फाइनल मैच आरसीबी वर्सेस पंजाब किंग्स होगा! ऐसे में यह कहा जा सकता है कि उन्होंने फाइनल मैच होने के पहले ही बड़ा ऐलान किया है, हालांकि उनकी भविष्यवाणी सच होती है या नहीं यह आने वाले वक्त में पता चलेगा।
ये भी पढ़ें- मुझे मुसलमानों से प्यार है, साध्वी बनी ममता कुलकर्णी के बयान पर मचा बवाल, बोली- पाकिस्तान…
आईपीएल फाइनल में कौन सी टीम आमने-सामने होगी? इसका जवाब है, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। उसका सामना पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस या मुंबई इंडियंस से हो सकता है। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच एलिमिनेटर मैच 30 मई को खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स के साथ भिड़ेगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात टाइटंस या फिर मुंबई इंडियंस दोनों में से किसका मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ होता है और दूसरे क्वालीफायर में कौन जीतता है। दूसरा क्वालीफायर जीतने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैदान में उतरेगी। फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि आरजे महवश की भविष्यवाणी सच होती है या नहीं।