
आशुतोष शर्मा और जसप्रित बुमराह (सौजन्य: X)
मुल्लांपुर: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के आक्रामक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को स्वीप शॉट (Sweep Shot) खेलना हमेशा से उनका सपना था जो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आईपीएल (IPL 2024) मैच में पूरा हुआ।
आशुतोष ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 गेंद में 61 रन बनाये लेकिन उनकी टीम नौ रन से हार गई। आशुतोष ने मैच के बाद मीडिया से कहा, ‘‘बुमराह को स्वीप शॉट लगाना मेरा सपना था। मैं उस शॉट का अभ्यास कर रहा था और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज के सामने वह शॉट खेला।” उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भरोसा था कि मैं टीम को मैच जिता सकूंगा।”
उन्होंने अपने बेहतर प्रदर्शन कर श्रेय पंजाब किंग्स के क्रिकेट विकास प्रमुख और भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय बांगड़ को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘संजय सर ने मुझे कहा कि मैं स्लॉगर नहीं हूं और विशुद्ध क्रिकेटिया शॉट खेल सकता हूं। यह छोटा या बयान था लेकिन मेरे लिये बहुत मायने रखता है। मैं इस पर अमल कर रहा हूं। मैं हार्ड हिटर नहीं हूं और क्रिकेट के शॉट खेलता हूं। मैने अपने खेल में यही बदलाव किया।”
टीम की हार के बावजूद उन्होंने कहा, ‘‘जीत और हार खेल का हिस्सा है। मायने यह रखता है कि एक टीम के रूप में आप कैसा खेल रहे हैं। अगर हम अच्छा खेलेंगे तो जीतेंगे।”
(एजेंसी)






