
मुंबई: बीते मंगलवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 31वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (Royal Challengers Bangalore vs Lucknow Super Giants) के बीच खेला गया। यह मैच आरसीबी (RCB) ने 18 रनों से जीत लिया। यह मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच के दौरान मैदान पर एक मजेदार नज़ारा देखने को मिला। लाइव मैच के दौरान आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने साथी खिलाड़ी शाहबाज़ अहमद (Shahbaz Ahmed) के साथ गज़ब की कॉमेडी कर दी।
दरअसल, लखनऊ (LSG) की पारी के 11वां ओवर शाहबाज़ अहमद (Shahbaz Ahmed) करने आए थे। शाहबाज़ के ओवर की दूसरी गेंद पर बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा बॉल को मिस कर दिया। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने फुर्ती से विकेट के पीछे से गिल्लियां उड़ा दी। ऐसा करने के बाद कार्तिक ने अंपायर का फैसला सुनाने से पहले अपना फैसला सुना दिया और बल्लेबाज को इशारों ही इशारों में आउट करार कर दिया।
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को इतना कॉन्फिडेंस देख शाहबाज़ अहमद भी खुशु हुए और विकेट लेने का जश्न मनाने लगे। लेकिन इसके बाद स्क्रीन पर रिप्ले देखा गया तब यह साफ हो गया कि दीपक हुड्डा नॉन-आउट है। इसके बाद जहां एक तरफ दिनेश कार्तिक शांत नज़र आएं। वहीं, दूसरी तरफ गेंदबाज शाहबाज़ अहमद अपनी सेलिब्रेशन पर खुद ही हंसते हुए कैमरे में कैद हो गए।
मैच की बात करें तो, इस रोमांचक मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 182 रनों का टारगेट रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम सिर्फ 163 रन ही बना सकी।






