File Photo
मोहाली: मोहाली टेस्ट (Mohali Test) में भारतीय टीम (Team India) ने कमाल कर दिखाया है। श्रीलंका और भारत (IND vs SL 1st Test) के बीच खेला गया टेस्ट सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने अपने कब्जे में कर लिया है। इस मैच को भारत ने एक पारी और 222 रन से जीत लिया है। श्रीलंका की फॉलोऑन पारी में भी रविंद्र जडेजा ने चार विकेट अपने नाम किए, वहीं रविंद्रचंद्र अश्विन ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस पारी में 4 विकेट झटके। इसके साथ ही अश्विन ने 435 विकेट भी पूरे किए। भारत ने इस जीत के साथ दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है।
इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा के टेस्ट कप्तानी कार्यकाल का भी जबरदस्त आगाज हुआ। साथ ही पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी टीम इंडिया ने 100वें टेस्ट में जीत का उपहार दिया। श्रीलंका पर अकेले धाकड़ भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भारी पड़े। जिन्होंने रिकॉर्ड पारी खेलने के बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए भी नज़र आए।
????. ?. ???! ? ?@ImRo45 begins his Test captaincy stint with a win as #TeamIndia beat Sri Lanka by an innings & 2⃣2⃣2⃣ runs in the first @Paytm #INDvSL Test in Mohali. ? ? Scorecard ▶️ https://t.co/XaUgOQVg3O pic.twitter.com/P8HkQSgym3 — BCCI (@BCCI) March 6, 2022
बात करें मैच की तो, भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जहां भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने पहले पारी में शानदार 175 रन की पारी खेली और भारत 8 विकेट पर 574 रन के स्कोर पर लेकर खड़ा किया, जिसके बाद टीम इंडिया ने पारी को घोषित किया। फिर श्रीलंका टीम जवाब में 174 रन पर ही ऑउट हो गई। बाद में भारतीय टीम ने फॉलोऑन दिया जिसके जवाब में भी श्रीलंका टीम भारत के सामने टिक नहीं पाई और 222 रन से पीछे रह गई।