
निशानेबाज (सौजन्य-एक्स)
पेरिस: भारत की दो जोड़िया जो पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित में भाग ले रही थी। वे खेल में अपना कमाल नहीं दिखा पाई और क्वालीफिकेशन से बाहर हो गई।
भारतीय निशानेबाज शनिवार को यहां ओलंपिक खेलों के 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन चरण में स्कोर नहीं कर पाए और बाहर हो गए। भारत की दो जोड़ियां इस स्पर्धा में भाग ले रही थी।
रमिता और अर्जुन बाबूता 628.7 के कुल स्कोर के साथ छठे, जबकि इलावेनिल वलारिवन और संदीप सिंह 626.3 के कुल स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे।
रमिता और अर्जुन की जोड़ी ने एक समय उम्मीद बनाई थी। यह भारतीय जोड़ी तीन शॉट शेष रहते पांचवें स्थान पर थी, लेकिन आखिर में पदक राउंड के कट ऑफ से 1.0 अंक पीछे रह गई।
अर्जुन ने दूसरी सीरीज में शानदार शुरुआत की और 10.5, 10.6, 10.5, 10.9 का स्कोर बनाया। रमिता ने दूसरी सीरीज में 10.2, 10.7, 10.3, 10.1 का स्कोर बनाया।
Hard luck for Team India as Ramita Jindal and Arjun Babuta fall short of qualification for Medal Matches in 10m Air Rifle Mixed Team, finishing 6th.🇮🇳#Shooting#Shooting pic.twitter.com/VzxUopBIzb — TARA CHAND (@tarachand615) July 27, 2024
इससे यह जोड़ी शीर्षक आठ में तो पहुंच गई लेकिन पदक राउंड में जगह बनाने के लिए यह स्कोर पर्याप्त नहीं था। पदक राउंड में पहुंचने के लिए शीर्ष चार में जगह बनाना जरूरी था।
चीन, कोरिया और कजाकिस्तान की टीम क्वालीफिकेशन दौर में पहले तीन स्थानों पर रही।
टेनिस पुरुष एकल के पहले दौर के लिए सुमित नागल और पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी टेनिस कोर्ट पर उतरेंगे। टेनिस के ये मैच दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे।
टेबल टेनिस स्पर्धाओं में भारत की टीम से पुरूष एकल में शरत कमल और हरमीत देसाई भाग लेने जा रहे हैं। दूसरी ओर, महिला एकल में मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला स्पर्धा में भाग लेंगी। टेबल टेनिस मैच शाम 6.30 बजे से होगा।
भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मुक्केबाजी स्पर्धा में महिला मुक्केबाज प्रीति पवार 54 किलोग्राम वर्ग में राउंड 32 में भाग लेंगी। ये मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा।
टोक्यो ओलंपिक में पदक हासिल कर चुकी भारतीय पुरुष हॉकी टीम ग्रुप बी में आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। ये मैच रात 9 बजे से शुरू होगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






