IND vs SA 4th T20I: संजू-रिंकू का नहीं चल रहा बल्ला, जानें Playing 11 में क्या हो सकता है बदलाव
नई दिल्ली: IND vs RSA Playing XI: शुक्रवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें जोहांसबर्ग में भिड़ेंगी। भारतीय समयानुसार मुकाबला रात 8.30 बजे शुरू होगा। इस समय भारतीय टीम 4 टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम चौथा मुकाबला जीतकर 3-1 से सीरीज अपने नाम करने उतरेगी।
वहीं, एडेन मार्करम की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीकी टीम मुकाबला जीतकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। अब सवाल है कि चौथे टी20 मुकाबले के लिए क्या दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन हो सकता है? हम नजर डालेंगे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
पहले मुकाबले में शतक लगाने के बाद भारतीय ओपनर संजू सैमसन लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इसके बाद संजू सैमसन लगातार दो मैचों में फ्लॉप रहे हैं। इसके अलावा रिंकू सिंह का बल्ला भी अभी तक खामोश रहा है। अब तक रिंकू सिंह अपने फिनिशर के रोल को निभाने में नाकाम ही रहे हैं।
हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा सभी खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है और पहले दोनों मुकाबले में अभिषेक शर्मा फ्लॉप रहे, लेकिन तीसरे मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया। फिलहाल, ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की सलंभावना बहुत कम है।
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
रयान रिकेल्टन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर/लूथो सिपाम्ला, मार्को जेनसन, केशव महाराज, ओटनील बार्टमैन और गेराल्ड कोएत्ज़ी।
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कई तरह की खबरें आ रही है। ऐसे में अब देखना होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कहां होगा। भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है। इसके बाद आईसीसी ने भी कहा था कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा सकता है। लेकिन उसके बाद खबर आती है कि पाकिस्तान अगर हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं होता है तो टूर्नामेंट को साउथ अफ्रीका में शिफ्ट किया जा सकता है। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही है टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होगा। अब आईसीसी को आगे आकर बताना होगा कि टूर्नामेंट कहां खेला जाएगा।