ओलिंपिक खेल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: 2024 का ओलंपिक गेम्स फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेले गए थे। जहां भारत ने 6 मेडल दिए अपने नाम किए थे। हालांकि इस बार भारत गोल्ड मेडल जीतने में नाकाम रहा। अब 2028 का ओलंपिक का आयोजन लॉस एंजिल्स, यूनाइटेड स्टेट्स में होने वाला है। वहीं 2032 की मेजबानी के लिए देश और शहर भी तय हो गया है। लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि 2036 ओलंपिक खेल कहां खेला जाएगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 2036 की मेजबानी के लिए भारत ने दावेदारी पेश की है।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब 2036 ओलंपिक के भारत में आयोजित होने की खबर सामने आई है। इससे पहले भी इसको लेकर कुछ रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं, जिसमें बताया गया था कि भारत 2036 ओलंपिक के लिए आगे आ सकता है। वहीं, 2036 से पहले 2032 ओलंपिक खेल ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में आयोजित किए जाएंगे।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत ने 2036 ओलंपिक के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। भारत के ओलंपिक की मेजबानी करने की संभावना बढ़ गई है, क्योंकि भारतीय ओलंपिक संघ ने 1 अक्टूबर 2024 को औपचारिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को आशय पत्र सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें- अपने गुरु की विरासत संभालेंगे ऋषभ पंत, IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में करेंगे व्हिसल पोडू एक्सप्रेस की सवारी?
भारत ने पिछले साल अक्टूबर 2023 में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वें सत्र की मेजबानी की थी। यह सत्र तीन दिनों तक चला, जिसके उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी की इच्छा जताई थी। इसके बाद पीएम मोदी ने 15 अगस्त के मौके पर लाल किले से एक बार फिर 2036 ओलंपिक की मेजबानी का संकल्प दोहराया।
हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि ओलंपिक की मेजबानी हासिल करने के लिए किसी भी देश को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ओलंपिक की मेजबानी हासिल करने के लिए सबसे पहला कदम इच्छा जाहिर करना होता है। भारत की तरफ से इच्छा जाहिर की गई है।
यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर की होगी घर वापसी, IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन टीमों की भी होगी विनिंग कैप्टन पर नजर!