नई दिल्ली, भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa 1st ODI Match) के बीच आज से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। इस से पहले साउथ अफ्रीका (India vs South Africa Test Series) में खेले गए टेस्ट सीरीज में भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब भारतीय टीम के लिए वनडे सीरीज काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज में कमाल की वापसी करने के लिए बेताब है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) करने वाले है। वहीं, गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उपकप्तानी करेंगे। जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली बतौर बल्लेबाज मैदान में उतरेंगे।
साल 2018 के बाद भारत और साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार एक-दूसरे के साथ वनडे मैच खेलेगी। आइए जानते हैं कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच-
टीमें
भारतीय टीम:
लोकेश राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका की टीम:
टेम्बा बावुमा (कप्तान), जुबैर हमजा, जानेमन मालन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, रासी वैन डेर डूसन, मार्को जेनसेन, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, क्विंटन डी कॉक, काइल वेरेने, केशव महाराज, सिसांडा मगला, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।