
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम (Team India) बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे का हिस्सा टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी है। लेकिन, ख़बरों की मानें तो वह बांग्लादेश दौरा (Bangladesh Tour) मिस कर सकते हैं। क्योंकि, टीम मैनेजमेंट उनकी रिकवरी प्रकिया में जल्दबाजी करना नहीं चाहता है। ऐसे में अगर जडेजा बांग्लादेश दौरान पर नहीं जाते हैं तो उनकी जगह शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।
शाहबाज अहमद को शुरुआत में न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, टीम में पहले से ही तीन स्पिनर हैं। ऐसे में देखना होगा कि, क्या टीम मैनेजमेंट लंबे प्रारूप के लिए रिप्लेसमेंट चाहता है? वहीं, पिछले महीने जब बांग्लादेश दौरे के लिए रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया, तब बीसीसीआई ने कहा था, यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है।
फ़िलहाल, इस मामले पर बोर्ड के अधिकारी चुप्पी साधे हुए है। लेकिन, सूत्रों के अनुसार, 33 वर्षीय जडेजा जो एशिया कप से बाहर हैं अभी तक पूरी तरह फिटनेस हासिल नहीं की है। ऐसे में बोर्ड अब यह चाहता है कि, उन्हें भारतीय टीम में फिर से शामिल होने की अनुमति देने से पहले वह पूरी तरह से फिट हो जाएं। ताकि, टीम इंडिया को वह अपना 100% दे सके।
बात करें बंगाल के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद की तो, न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली एक दिवसीय टीम इंडिया का वह हिस्सा थे, लेकिन वह टूर पर नहीं गए। इस समय शाहबाज विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि, उन्हें बांग्लादेश दौरे पर मौका मिल सकता है। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 4 दिसंबर से वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 और आखिरी तीसरा मैच 10 दिसंबर को होंगे। उसके 14 दिसंबर से पहला और 22 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।






