भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया में भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत शुक्रवार से होगी। भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज को जीतना जरूरी है। ऐसे में पहला टेस्ट काफी अहम हो सकता है। भारतीय टीम पहले टेस्ट जीतकर अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने की कोशिश करेंगे।
वहीं मैच से पहले सबके मन में सवाल होगा की मैच की Live Streaming कहां होगी और मैच कब शुरू होगा। आइए बताते हैं मैच से जुड़े हर सवाल का जवाब।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के पर्थ स्टेडियम पर खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे से शुरू होगा। वहीं टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी सुबह 7:20 बजे होगा।
इस टेस्ट सीरीज से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच को ऑनलाइन डिज्नी हॉटस्टार एप (Disney+ Hostar) पर देख सकते हैं। इसके साथ ही मैच से जुड़े लाइव अपडेट आप Navbharatlive.com पर भी पढ़ सकते हैं।