साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान
नई दिल्ली: विश्व कप (World Cup 2023) में आज यानी 10 नवंबर को साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान (SA vs AFG) के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाना है। यह मैच अफगानिस्तान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह टीम के पास आखिरी मौका होगा, जब वह सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती है। हालांकि अफगान टीम को दक्षिण अफ्रीका को बड़े मार्जिन से हराना होगा, तभी टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
वहीं साउथ अफ्रीकी टीम इस मुकाबले में बेंच स्ट्रैंथ को आजमा सकती है। क्योंकि, साउथ अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। प्रोटियाज टीम 12 अंकों के साथ अंतिम चार के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। लेकिन अब अफगानिस्तान को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे साउथ अफ्रीका को 438 रन के बड़े अंतर से हराना होगा। यदि साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो फिर अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी।
बता दें कि, अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में अभी तक शानदार खेल दिखाया है। टीम ने विश्व कप में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी दमदार टीमों को मात दी है। अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा तभी टीम अपने मकसद में कामयाब हो सकती है। अफगानिस्तान 8 मैचों में 4 जीत से 8 अंक लेकर पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर है।
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्जी।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इकराम अलीखिल, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक।