मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, (सोर्स- X/@MCG)
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: हाल में ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो गया है। इस दौरान भारतीय टीम इसके खिताब को अपने नाम करने में कामयाब हुई। इन सब के बाद एक बार फिर से क्रिकेट की दुनिया का बड़ा मैच होने जा रहा है। दरअसल, क्रिकेट का सबसे पुराना फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट 150 साल पूरे करने जा रहा है। इस मौके को देखते हुए आईसीसी ने मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम (MCG) में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट मैच का आयोजन किया है। खबर ये भी है इन दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला डे-नाइट टेस्ट होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मुकाबला आज से करीब 3 साल के बाद यानी 2027 के मार्च महीने में खेला जाएगा। इसके बारे में आस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है। अगर बात करें टीम ऑस्ट्रेलिया के पिंक बॉल क्रिकेट इतिहास की तो कुल 13 मैच में से 12 मैचों में उसने जीत हासिल की है, जबकि 1 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा है।
टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे पहला मुकाबला साल 1877 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। ये मुकाबला इस साल 15 से 19 मार्च के बीच खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने कुल 245 रन बनाए थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम से चार्ल्स बैनरमैन ने 165 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में मात्र 196 रन बनाकर सिमट गई। इस हिसाब से टीम ऑस्ट्रेलिया को 46 रन की बढ़त मिल गई थी। इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 104 रन बनाए थे। अब इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए कुल 155 रन चाहिए थे। लेकिन इंग्लैंड जीत से 45 रन दूर हो गई। इस हिसाब से टेस्ट इतिहास का सबसे पहला जीतने का गौरव ऑस्ट्रेलिया को जाता है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को साल 2025-26 में एशेज सीरीज भी खेलनी है। इसको लेकर टीम कंगारू काफी उत्साहित भी नजर आ रही है। इस साल के नवंबर में एशेज सीरीज का आयोजन होगा। ऐसे में सबकी नजर इस बात पर होने वाली है कि आखिर इस सीरीज में कौन बाजी मारेगा। इससे पहले टीम ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अपना फाइनल मुकाबला खेलने के उतरेगी। इस दौरान उसके सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम होगी। ऐसे में कंगारूओं की नजर किसी भी कीमत पर दूसरी बार डब्ल्यूटीसी का खिताब अपने नाम करने पर होगी।