लंदन: इंग्लैंड के स्टार ओपनर एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया है। 34 साल के एलेक्स हेल्स का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है। एलेक्स हेल्स बीते एक साल से टी20 फॉर्मेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा बने हुए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बारे में जानकारी दी।
हेल्स ने अपने इंस्टाग्राम पर किए गए पोस्ट में लिखा, ‘मैं आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि मैने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। देश के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 156 मैचों में खेलना मेरे लिए गर्व की बात है।’
अपने पोस्ट में हेल्स ने लिखा, ‘मैंने इस दौरान कुछ ऐसी यादें और दोस्त बनाए हैं जो मेरे साथ पूरी उम्र रहेंगी। मुझे अब ऐसा लगता है कि समय आ गया कि अब यहां से आगे बढ़ना चाहिए और इसी कारण मैंने अपने संन्यास का ऐलान किया है।’
34 वर्षीय एलेक्स ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसके बदौलत इंग्लैंड विजेता बना। हेल्स ने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट, 70 वनडे और 75 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 573 रन बनाए और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली। वहीं वनडे में 2419 रनों के साथ 6 शतक और 14 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं। हेल्स ने टी20 इंटरनेशनल में 2074 रन बनाने के साथ 1 शतकीय और 12 अर्धशतक लगा चुके हैं।