डूरंड कप का अनावरण (फोटो-सोशल मीडिया)
जमशेदपुर: भारत का सबसे बड़ा फुटबॉल घरेलू टूर्नामेंट डूरंड कप की शुरुआत 23 जुलाई से हो रही है। 134वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ट्रॉफी का अनावरण जमशेदपुर के एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में किया गया। इस मौके पर राज्यपाल संतोष गंगवार ने डूरंड कप जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन को झारखंड के लिए गर्व का पल बताया है।
राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि इस मौके पर न सिर्फ जमशेदपुर, बल्कि पूरा झारखंड गौरवान्वित महसूस कर रहा है। एशिया के सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल डूरंड कप की चमचमाती ट्रॉफी का अनावरण इस बात का प्रतीक है कि झारखंड की खेल संस्कृति निरंतर नई ऊचाइयों को छू रही है।
उन्होंने कहा कि डूरंड कप केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि भारत की खेल विरासत का गौरवशाली प्रतीक है। वर्ष 1888 में इसकी शुरुआत हुई थी। आज भी भारतीय सेना और भारतीय फुटबॉल महासंघ के संयुक्त प्रयासों से उतनी ही गरिमा के साथ इसे आयोजित किया जा रहा है। यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें भारत के आत्मविश्वास और युवा शक्ति का परिचय देती है।
सोमवार को एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में ट्रॉफी टूर कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल संतोष गंगवार और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में फुटबॉल फैंस उपस्थित थे।
यह प्रतियोगिता 23 जुलाई को कोलकाता में शुरू होगी। इस फुटबॉल टूर्नामेंट में 24 टीम भाग ले रही हैं। जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 6 मुकाबले खेले जाने हैं। इसके अलावा 16 अगस्त को झारखंड में एक क्वार्टर फाइनल भी खेला जाएगा। टूर्नामेंट के दौरान छह शहरों में 43 मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही 24 टीम को चार-चार टीम के छह ग्रुप में बांटा गया है। प्रतियोगिता का फाइनल 23 अगस्त को सॉल्ट लेक स्टेडियम में होगा। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को तीन कप डुरंड कप, शिमला ट्राफी, और प्रेजिडेंट कप दिया जाता है।
MS धोनी के 7 स्पेशल, कौन हैं जिनके साथ रांची में मनाया 44वां जन्मदिन- Video
प्रतियोगिता का आयोजन पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, झारखंड, मणिपुर, मेघालय और असम में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के साथ भारतीय फुटबॉल के नए सत्र की शुरुआत होगी। जमदेशपुर ग्रुप सी के मुकाबलों की मेजबानी करेगा जिसमें भारतीय सेना, नेपाल के त्रिभुवन एफसी, लद्दाख एफसी और जमशेदपुर एफसी को जगह मिली है।