धीरज बोम्मदेवरा और अंकिता भकत (सौजन्यः एक्स)
पेरिस: पेरिस ओलंपिक 2024 के सातवें दिन भारत के लिए अच्छी खबर आई है। तीरंदाजी के मिक्सड इवेंट में अंकिता भकत और धीरज बोमादेवरा ने धमाल मचाया है। दोनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पेन को 5-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब भारत को उनसे गोल्ड की उम्मीद है।
भारतीय जोड़ी अब तीरंदाजी में देश के पहले ओलंपिक पदक से एक जीत दूर है। क्वालीफिकेशन दौर में पांचवें स्थान पर रहने वाले धीरज और अंकिता ने पाब्लो और ईलिया की जोड़ी को 38-37, 38-38, 36-37, 37-36 से हराया।
Dhiraj & Ankita has created history by becoming the first archers from India to enter the Semis of Olympics They have defeated Spain 🇪🇸 5-3 in the Mixed Team Quaterfinals and moves to Semi Final against Korea/ Italy at 7:00 PM WELL DONE DHIRAJ & ANKITA 🇮🇳♥️#Paris2024… pic.twitter.com/oUdutMDIUA — The Khel India (@TheKhelIndia) August 2, 2024
स्पेन की 13वीं वरीय जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को कड़ी टक्कर दी। पाब्लो और ईलिया ने प्री क्वार्टर फाइनल में चीन की चौथी वरीय जोड़ी को हराकर उलटफेर किया था। धीरज और अंकिता ने पहला सेट 38-37 से जीता। धीरज ने अपने दोनों निशानों पर 10 अंक जुटाए जबकि अंकिता ने नौ-नौ अंक हासिल किए। दूसरा सेट 38-38 से बराबर रहा।
धीरज और अंकिता ने हालांकि तीसरा सेट 36-37 से गंवा दिया जिससे स्कोर 3-3 हो गया। पाब्लो और ईलिया ने 10-10 अंक के साथ शुरुआत की जिसके जवाब में धीरज और अंकिता दोनों ने नौ अंक जुटाए। पाब्लो ने दूसरे प्रयास में आठ जबकि ईलिया ने नौ अंक जुटाए। अंकिता हालांकि इसके बाद आठ अंक ही जुटा सकीं जिससे धीरज के 10 अंक पर निशाना साधने के बावजूद भारत ने सेट गंवा दिया।
यह भी पढ़ें- मनु भाकर के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका, 25 मीटर महिला पिस्टल के फाइनल में की एंट्री
चौथे और निर्णायक सेट में अंकिता ने नौ और धीरज ने 10 अंक से शुरुआत की। पाब्लो और ईलिया क्रमश: नौ और आठ अंक से 17 अंक ही जुटा सके। दूसरे प्रयास में अंकिता ने आठ अंक बनाए लेकिन धीरज ने 10 अंक जुटाए। पाब्लो और ईलिया दोनों को टाईब्रेक के लिए 10 अंक जुटाने थे लेकिन पाब्लो का निशाना नौ अंक पर लगा।
इससे पहले भारतीय जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की डायनंदा चोइरुनिसा और आरिफ पंगेस्तु की जोड़ी को 5-1 से शिकस्त दी। भारतीय जोड़ी ने पहले सेट को 37-36 से जीतने के बाद दूसरा सेट 38-38 से बराबर किया। तीसरे सेट में अंकिता के दोनों निशाने 10 अंक पर लगे जिससे भारत ने 12वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी के खिलाफ 38-37 से जीत के साथ मैच अपने नाम कर लिया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)