विराट कोहली और युवराज सिंह (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनके खेल को आज भी याद किया जाता है और वह युवाओं के लिए प्रेरणा बने हुए हैं। भारत में भी कई सुरमाओं के जन्म हुआ है, जिन्होंने क्रिकेट को एक अलग मुकाम पर ले गए हैं। कई खिलाड़ियों ने तो रिटायरमेंट भी ले लिया है, लेकिन आज भी उनके खेल से लोग सिखते हैं और उन्हें अपना आइडल मानते हैं। आज भारत के एक ऐसे ही खिलाड़ी का जन्मदिन है, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी अलग पहचान बनाई है और केवल भारत के ही नहीं दुनिया के कई लोग उन्हें अपनी प्रेरणास्त्रोत मानते हैं। हम बात कर रहे हैं विराट कोहली की, जो आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं।
किंग कोहली टीम इंडिया के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं हैं। जब तक वह क्रीज पर रहते हैं तब तक हर किसी की उम्मीदें भी जिंदा रहती है। उन्होंने कई मौकों पर भारत को अकेले अपने दम पर जीत दिलवाई है। कई बड़े मुकाबलों में वह टीम के संकटमोचक बने हैं। ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर कई दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी है, लेकिन टीम इंडिया के सिक्सर किंग के नाम से मशहुर युवराज सिंह ने उन्हें अनोखे अंदाज में विश किया है।
युवराज सिंह ने विराट कोहली के जन्मदिन पर उनके लिए एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें दोनों खिलाड़ी जूतों को कान पर लगाकर एक दूसरे से मजाक-मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं युवी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है।
Wishing you a very Happy Birthday #KingKohli! The greatest comebacks emerge from our setbacks and the world eagerly looks forward to your solid comeback 🔥 you’ve done it in the past and I’m sure you will do it yet again 💪🏻🙌🏻 God bless! lots of love ❤️ @imVkohli pic.twitter.com/wo9hrzUehq
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) November 5, 2024
युवी ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ”आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं विराट काहली। निराशा के बाद ही उम्मीद जगती है और दुनिया आपकी ठोस वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है। आपने पहले भी ऐसा किया है और मुझे यकीन है कि आप इसे फिर से करेंगे। भगवान भला करे! ढेर सारा प्यार।”
जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में कोहली ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। जिसके बाद उन्हें कई लोगों ने ट्रोल भी किया। हालांकि ऐसा कई बार देखा गया है कि कोहली बुरे दौर से जब वापस लौटते हैं तो धमाल मचाते हैं। ऐसे में उनके फैंस को उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ ऐसा ही करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- Happy Birthday Virat Kohli: पिता की मृत्यु ने बनाया कोहली को विराट, फिर तय किया किंग बनने तक का सफर
गौरतलब है कि विराट कोहली ने टेस्ट में 118 मैचों में 9040 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 47.83 की औसत से रन बनाए हैं। जिसमें 29 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 295 मैचों में 13906 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 58.18 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 50 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि अब देखना ये है कि कोहली का करियर कितना लंबा चलता है। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से कोहली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, ऐसे में अगर वो जल्द ही लय नहीं पकड़ पाए तो उन पर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।