Yuvraj’s Advice To Harmanpreet & Co.: भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह महिला वर्ल्ड कप के ट्रॉफी अनावरण में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भारतीय महिला टीम को खिताब जीतने का मूलमंत्र भी दिया। महिला वर्ल्ड की शुरुआत 30 सितंबर से होगी। वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा।
युवराज सिंह ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान कई यादगार पारियां खेली थी। वो इस वर्ल्ड कप के बेस्ट खिलाड़ी रहे थे। युवराज ने अपना तजुर्बा शेयर करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को विश्वास रखना होगा कि वो देश के लिए मैच जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैच में परिस्थिति के अनुसार खेलना बहुत जरूरी होता। जैसी परिस्थिति हो उस तरह से ही खेलना चाहिए। इसके अलावा आप हमेशा वर्तमान में बने रहने की कोशिश करें।
युवराज ने भारतीय महिला टीम को कहा कि यह आपके लिए इतिहास रचने का सबसे अच्छा मौका है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप पहले मैच से ही चैंपियन बनने के बारे में सोचने लग जाओ। आपको एक-एक को जीतकर वहां तक पहुंचना है। आपको इस पूरी प्रकिया में कड़ी मेहनत करनी होगी और परिणाम को अपने अनुकूल बनाना होगा। आपको खुद पर भरोसा रखना होगा कि आप देश के लिए मुकाबला जीत सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अगर वर्ल्ड कप जीतना है तो…युवराज सिंह ने भारतीय महिला टीम को खिताब जीतने का दिया मूलमंत्र
वहीं हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम मिथक को तोड़कर जरूर ट्रॉफी जीतेंगे। विश्व कप हमेशा खास होता है। मैं हमेशा अपने देश के लिए कुछ खास करना चाहती हूं। जब भी मैं युवी भैया (युवराज सिंह) को देखती हूं तो मुझे काफी प्रेरणा मिलती है। वहीं इसके अलावा जेमिमा रेड्रिग्स और स्मृति मंधाना ने कहा कि तैयारियों के मामले में टीम में बहुत बदलाव आया है।
रोड्रिग्स और मंधाना दोनों ने कहा कि तैयारियों के मामले में टीम के रवैये में महत्वपूर्ण बदलाव आया है। रोड्रिग्स ने कहा कि मेरी तैयारी और मानसिकता में बहुत कुछ बदल गया है। अच्छी तैयारी से मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है। मंधाना ने कहा कि हमारी पूरी टीम उस दिशा में बढ़ रही है जहां हमें पता है कि हमें मैदान के बाहर बहुत मेहनत करनी होगी और जब हम मैदान पर उतरते हैं, तो हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।