यशस्वी जायसवाल (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2025 के दौरान अपने घरेलू टीम को एक बड़ा झटका दे दिया है। यशस्वी जायसवाल ने मुंबई टीम का दामन छोड़कर गोवा की टीम में शामिल होने का फैसला किया है। यशस्वी ने इस फैसले के बाद कहा कि उन्हें गोवा क्रिकेट की तरफ से एक खास ऑफर मिला है। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
बुधवार को ऐसी खबरें आई थी कि यशस्वी जायसवाल मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को छोड़कर गोवा से जुड़ने के लिए राज्य संघ से एनओसी लेटर मांगा था। जिसके बाद जायसवाल ने कहा कि मुंबई छोड़ने का फैसला बहुत कठिन था और वह अपने करियर में आज जिस मुकाम पर हैं, उसके लिए वह एमसीए के ऋणी रहेंगे।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक जयसवाल को गोवा के कप्तान बनने का ऑफर किया गया है। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को छोड़ना बहुत कठिन फैसला था। मैं आज जो कुछ भी हूं, वह मुंबई की वजह से हूं। इस शहर ने मुझे वह बनाया है जो मैं हूं और मैं जीवन भर एमसीए का ऋणी रहूंगा।
उन्होंने कहा कि गोवा ने मुझे एक नया अवसर दिया है और उन्होंने मुझे कप्तानी करने का ऑफर किया है। मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा और जब भी मैं राष्ट्रीय टीम में नहीं रहूंगा, मैं गोवा के लिए खेलूंगा और टूर्नामेंट में उन्हें आगे ले जाने की कोशिश करूंगा। यह एक (महत्वपूर्ण) अवसर था जो मेरे पास आया और मैंने इसे स्वीकार कर लिया।
हाल के दिनों में मुंबई छोड़कर गोवा से खेलने वालों की लिस्ट में अर्जुन तेंदुलकर, सिद्धेश लाड और अब यशस्वी जायसवाल का नाम जुड़ गया है। रिपोर्ट के अनुसार यशस्वी जायसवाल ने मुंबई से एनओसी भी प्राप्त कर ली है और अगले सीजन में वो गोवा के लिए कप्तानी करते हुए दिखेंगे।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एमसीए को लिखे अपने पत्र में जायसवाल ने अपने निर्णय के पीछे करियर आकांक्षाओं और व्यक्तिगत परिस्थितियों का हवाला दिया। मुझे घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है और एसोसिएशन द्वारा प्रदान किए गए अवसरों से मुझे बहुत लाभ हुआ है। हालांकि, अपने करियर की आकांक्षाओं और व्यक्तिगत परिस्थितियों पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद, मैंने अपने घरेलू क्रिकेट के सफर को जारी रखने के लिए गोवा में स्थानांतरण लेने का फैसला किया है।