WTC फाइनल 2025 की तारीख घोषित (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की तारीख की घोषणा कर दी है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि फाइनल में कौन सी दो टीमें आपस में भिड़ने वाली है। लेकिन इतना पता चल गया है कि फाइनल मैच इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में 11-15 जून को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले के लिए 16 जून का रिजर्व डे भी रखा गया है।
यह फाइनल मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास का तीसरा फाइनल मुकाबला होगा। हालांकि लॉर्ड्स पहली बार इस खिताबी मुकाबले की मेजबानी करने वाला है। इस मैदान पर टेस्ट मैच देखने का मजा ही कुछ और होता है। इस ग्राउंड पर मुकाबले काफी रोमांचक हो जाते हैं।
आईसीसी के सीईओ ने इस बारे में स्टेटमेंट जारी करके कहा, “वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बहुत थोड़े समय में क्रिकेट जगत के सबसे रोमांचक इवेंट्स में से एक बन चुका है। ऐसे में हमें 2025 के फाइनल की तारीख की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह दुनिया में टेस्ट क्रिकेट की बढ़ती अपील की पहचान है जिसने दुनिया भर के फैंस को अपना दीवाना बनाया हुआ है। टिकटों की मांग काफी ज्यादा होगी, इसलिए मैं आग्रह कर रहा हूं कि लोग अभी से अगले साल होने वाले मैच का टिकट बुक करा लें।”
Mark your calendars 🗓️
Dates for the #WTC25 Final are here 👀
Details 👇https://t.co/XkBvnlYIDZ
— ICC (@ICC) September 3, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि WTC का पहला फाइनल साल 2021 में साउथेम्पटन में खेला गया था, जबकि 2023 का खिताबी मुकाबला ओवल मैदान में खेला गया था। 2021 में न्यूजीलैंड ने खिताब अपने नाम किया था। जबकि 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने यह ट्रॉफी जीती थी।
WTC के दोनों खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने जगह बनाई थी। लेकिन दोनों ही मैच में भारत के हाथ निराशा ही लगी है। टीम इंडिया को पहली बार न्यूजीलैंड और फिर 2023 में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश ने पाकिस्तान को घर में घुसकर रौंदा, टेस्ट सीरीज में किया क्लीन स्वीप, हताश हुई मसूद एंड कंपनी
वहीं 2025 का फाइनल का मुकाबला कौन सी टीम के साथ होगा फिलहाल यह तय नहीं हुआ है। लेकिन प्वाइंट्स टेबल में अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं। अगले कुछ महीनों में टीमें कई टेस्ट मैच खेलने वाली हैं। जिसके बाद उनकी जीत-हार के हिसाब से पता चलेगा कि खिताबी भिड़ंत किन टीमों के बीच खेली होगी।